मणिपुर में राहत सामग्री से भरी पहली मालगाड़ी पहुंची

नई दिल्ली. भारतीय रेल ने सोमवार को मणिपुर में पहली राहत सामग्री मालगाड़ी भेजी है. 11 डिब्बों की मालगाड़ी में आलू, चीनी, प्याज, जूस सहित खाने-पीने की सामग्री है. यह राहत सामग्री राज्य सरकार की मांग पर भेजी गई है.
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को गुवाहाटी से मणिपुर के तामेनलोंग जिले के खोंगसांग रेलवे स्टेशन पर पहली मालगाड़ी पहुंची गई है. अधिकारियों ने कहा कि मणिपुर में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण आवश्यक वस्तुओं की कमी को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने राज्य के परिवहन विभाग के सहयोग से रविवार को आवश्यक वस्तुओं से भरी पहली मालगाड़ी भेजी है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मणिपुर में पहली मालगाड़ी के आगमन पर केंद्र सरकार और रेलवे को धन्यवाद दिया है.
खोंगसांग स्टेशन की 2022 में एनएफआर के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी सब्यासाची डे ने कहा कि मणिपुर स्थित कारोबारियों की सुविधा के लिए एक विपणन निरीक्षक को विशेष रूप से नियुक्त किया गया है, जिससे वो आसानी से रेलवे के माध्यम से सामान बुक कर सकेंगे.