जी-20 बैठक के लिए अस्पताल हो रहे तैयार

नई दिल्ली. दिल्ली में सितंबर महीने में आयोजित होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान आपातस्थिति से निपटने के लिए अस्पताल भी तैयार किए जा रहे हैं. इसके लिए दिल्ली के एम्स, सफदरजंग अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल, लोकनायक अस्पताल समेत 11 अस्पताल चिह्नित किए गए है, जहां तुरंत उपचार की सुविधा मिलेगी.
इसमें केंद्र और राज्य सरकार के अस्पताल शामिल है. इन अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसके लिए लोकनायक अस्पताल को भी चिह्नित किया गया है.
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि जी 20 को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. आपातस्थिति में अतिथियों को उपचार देने के लिए 40 वातानुकूलित कमरे तैयार किए गए हैं. प्रत्येक कमरे में एक बेड और टॉयलेट सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. आपातकालीन विभाग को उन्नत किया जा रहा है. कैट एबुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएगी. एडवांस लाइफ सपोर्ट उपकरणों से सुसज्जित एबुलेंस अलग से होंगी. अगर ,बड़े पैमाने पर कुछ घटित होता है तो उसके लिए इमरजेंसी वार्ड के बाहर 50 ट्रॉली की भी व्यवस्था की जा रही है. इमरजेंसी में तुरंत उपचार देने वाली एक टीम भी तैयार की जा रही है. लोक निर्माण विभाग को अस्पताल के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए गए हैं.