2017 के बाद छत्तीसगढ़ में अगले साल होंगे छात्रसंघ चुनाव

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ में अगले साल छात्रसंघ चुनाव होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को (NSUI) एनएसयूआइ के “बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के” कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। साथ ही छात्र आयोग के गठन की मांग को पूरा करने का भी आश्वासन दिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। गौरतलब है कि वर्ष- 2017 के बाद से छात्रसंघ के चुनाव नहीं हुए हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने युवाओं को महापुरुषों की जीवनी पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। स्व. राजीव गांधी ने युवाओं के लिए बड़ा काम किया था। युवाओं को मतदान करने का अधिकार 21 की जगह 18 वर्ष किया था। हमें मतदान का अधिकार तो मिल गया, लेकिन हमारी समझ नहीं बढ़ी। एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं को सिर्फ नारों तक सीमित नहीं रहना है। विचारवान बनें। शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें। जब आप पढ़ोंगे, तब वाट्सअप यूनिवर्सिटी में चल रही अफवाहों का खंडन कर पाएंगे। पढ़ने के लिए अच्छा स्कूल, कालेज, लाइब्रेरी की मांग करते हैं, लेकिन अच्छी सरकार चुनने के समय बोल देते हैं कि हमे नेतागिरी नहीं करनी है। जब अच्छी सरकार नहीं चुनोगे, तो अच्छी सुविधाएं कहां से मिलेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भगत सिंह देश के लिए फांसी के फंदे को चूमते नहीं, यदि वो भी बाेलते कि मुझे राजनीति नहीं करना तो क्या होता। हमारे नेताओं ने अंग्रेजों से लड़ा है, हमे अंग्रेजों की विचारधारा वालों से लड़ना है। इतिहास देख लो, देश की राजनीति को युवाओं ने ही बदला है। अंग्रेजों के विचाराधारा वाले लोगों ने देश में इतनी नफरत भर दी है कि 90 दिन से मणिपुर जल रहा हा है। हमारी मां, बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है। कोई भी धर्म हिंसा करना नहीं सीखाता है। हमारे नेता राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा किया। आमलोग आपसी भाईचारा, प्रेम, मोहब्बत से रहना चाहते है, लेकिन ये वाट्सअप यूनिवर्सिटी जहर घोल रही है। जब आप महापुरूषों को पढ़ेंगे, इतिहास पढ़ेंगे, विचारवान बनेंगे, तब वाट्सअप यूनिवर्सिटी में चल रही अफवाहों का खंडन कर पाएंगे।
डबल इंजन वाले वादे का सच सामने लाना है- NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन
एनएसयूआइ राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। यह एक महत्वपूर्ण अभियान है और सभी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को यह बताना चाहता हूं कि चुनाव कुछ महीने में होने वाला है अब लगातार नरेंद्र मोदी और अमित शाह प्रदेश का दौरा करते रहेंगे और अपनी बातों पर यह बात कहेंगे कि आप हमें वोट दो और हम सरकार बनाने के बाद डबल इंजन की सरकार चलाएंगे और डबल इंजन में डबल विकास होगा, ऐसे खोखले वादे मोदी और शाह प्रदेश में आकर इस तरीके का प्रचार करेंगे। पर आप सभी साथियों को महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में जाकर डबल इंजन वाले वादे का सच आपको सबके सामने लाना है कि जिस प्रदेश में भी डबल इंजन की सरकार है वहां छात्र विरोधी, युवा विरोधी, गरीब विरोधी, पिछड़ा विरोधी करे हुए हैं यह विषय को लेकर आपको छात्रों के बीच जाना है।
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी युवाओं को बताया जाएगा
छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युवाओं को रोजगार देने एवं शैक्षणिक अवसर देने के लिए कई कार्यक्रम संचालित किए गए हैं। इन सभी कार्यक्रमों के बारे में महाविद्यालयीन छात्रों को जानकारी दी जाएगी। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी युवाओं को बताया जाएगा। इसके माध्यम से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में जा कर छात्रों से संवाद करेंगे।