अपराधराष्ट्रीय

एसी बंद करने से मना किया तो मां को डंडे से पीटकर मार डाला

नई दिल्ली . सब्जी मंडी इलाके में युवक ने मां की डंडे से पीटकर हत्या कर दी. जांच में पता लगा कि मां ने एसी बंद करने के लिए कहा था जिससे वह नाराज हो गया. पुलिस ने मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि आरोपी की पहचान 29 वर्षीय दीपक के तौर पर हुई है. वह 58 वर्षीय मां इंदू देवी के साथ शोरा कोठी स्थित मकान में रहता था. हरिद्वार से 12वीं की पढ़ाई के बाद उसकी संगत खराब हो गई और वह शराब का आदी हो गया. वह बचपन से क्रोधी स्वभाव का था. वह अपने बड़े भाई और दो बहनों की भी पिटाई करता था. दीपक की पिटाई की वजह से उसके बड़े भाई का मुंह टेढ़ा हो गया था और कुछ समय पहले उसकी मौत हो गई थी. दीपक ने कुछ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन पिटाई से परेशान होकर उसकी पत्नी ने घर छोड़ दिया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब के नशे में धुत होकर दीपक अपनी मां की भी अक्सर पिटाई करता था. बचपन में उसकी गलतियों को छिपाने वाली मां अब उसका शिकार हो रही थीं. पड़ोसियों और बहनों के कहने के बाद भी कभी पीसीआर कॉल तक नहीं की. बताया जाता है कि 22 जुलाई को पिटाई से बचने के लिए वह पहली मंजिल से कूद गई थी.

पहले जमीन अब घर बेचने की जिद दीपक ने बुराड़ी स्थित जमीन को बेचकर कार और बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदा था. अब वह यह मकान बेचना चाहता था जिसका इंदू देवी ने विरोध किया. सोमवार रात को शराब पीकर उसने मां को बुरी तरह से पीटा. इस बीच नांगलोई स्थित बहन चारू देवी ने वीडियो कॉल पर बात की. इस पर इंदू देवी ने बेटी से पिटाई की शिकायत की. दीपक शिकायत से बेहद नाराज था.

टीवी की आवाज तेज करके हमला किया

रात करीब एक बजे मां ने दीपक को एसी बंद करने को कहा तो वह नाराज हो गया. उसने टीवी की आवाज तेज कर अपनी मां की जमकर पिटाई की. फिर खून से लथपथ होने पर दूसरे कमरे में घसीटकर ले गया. रात को चारू ने वीडियो कॉल की तो उसने अपनी मां को जमीन पर गिरा हुआ पाया. उसने इसका स्क्रीन शॉट ले लिया. दीपक शराब पीने के बाद मां की लाश के बगल में सो गया.

बोरा ओढ़कर चैन से सो रहा था आरोपी

आरोपी ने बताया कि वह सुबह भागने की फिराक में था, लेकिन सुबह उसकी दोनों बहनें आ गईं. उन्होंने मां को देखा तो पुलिस को सूचना दी. इस बीच दीपक मौका देखकर भाग गया. उधर, सूचना मिलने पर एसएचओ राम मनोहर मिश्रा की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद एक मकान की सीढ़ी के नीचे बोरे को ओढ़कर चारपाई पर सोते हुए मिल गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button