Chaturgrahi Yog: बस 21 दिन का और इंतजार… फिर ये तीन राशियां नोटों में खेलेंगी, चतुर्ग्रही योग कर देगा मालामाल

Chaturgrahi Yog in Leo: सभी ग्रह एक निश्चित समय पर एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते रहते हैं. ग्रहों के चाल बदलने से या तो अशुभ फल प्राप्त होते हैं या फिर शुभ. मानव जीवन के साथ-साथ धरती पर भी इसका असर देखने को मिलता है.
सिंह राशि में 17 अगस्त को चतुर्ग्रही योग बन रहा है. शुक्र, चंद्र, मंगल और बुध की युति से इस योग का निर्माण होगा. इस योग का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. मगर तीन राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए इस योग के कारण तरक्की और धनलाभ की संभावनाएं बन रही हैं. अब जानिए वे तीन सौभाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
वृष राशि
चतुर्ग्रही योग वृष राशि वालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. चूंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के चौथे भाव में बनेगा, लिहाजा आपके भौतिक सुखों में इजाफा होगा. इस अवधि में प्रॉपर्टी या गाड़ी खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. घर के पुराने मामले सुलझ जाएंगे. जो लोग मीडिया, प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट या इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े हैं, उनको इस अवधि में विशेष फायदा मिलेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों की गोचर कुंडली के तीसरे भाव में यह शुभ योग बनने जा रहा है. इस कारण आपके साहस और पराक्रम में इजाफा होगा. जिनका कारोबार विदेश से जुड़ा है, उनके लिए यह वक्त काफी अच्छा साबित होगा. भाई-बहनों से भी सहयोग हासिल होगा. अगर शादीशुदा जीवन में कोई परेशानी चल रही है तो वह भी खत्म हो जाएगी.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए भी चतुर्ग्रही योग शुभ साबित होगा. यह योग आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव में बनने जा रहा है. इससे आपका भाग्योदय हो सकता है. आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा. कारोबार के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. छात्रों के लिए अवधि शुभ रहेगी.