छत्तीसगढ़

बीए, बीकाम, बीएससी की पूरक परीक्षा के लिए 31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

Supplementary Exam: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाओं के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। बीए, बीकाम, बीएससी, बीसीए, बीपीई जैसे पाठ्यक्रमों में पूरक की पात्रता रखने वाले छात्र-छात्राएं 31 जुलाई तक सामान्य शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।

पूरक परीक्षाओं के लिए जल्द जारी होंगे टाइम टेबल

वहीं एक से छह अगस्त तक अभ्यर्थी 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन सर सकते हैं।बीए, बीकाम के लिए पूरक परीक्षा की शुल्क 820 रूपये, बीएससी, बीसीए के लिए 1,075 और बीपीई के लिए 1,120 रूपये निर्धारित की गई है।पूरक परीक्षाएं अगस्त में होगी, विश्वविद्यालय प्रबंधन पूरक परीक्षाओं के लिए जल्द समय सारणी जारी करेगा।

रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा एक मार्च से शुरू होकर मई तक चली थी।वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे पिछले दिनों जारी किए गए थे। इस बार बीए, बीकाम, बीएससी, बीसीए सहित अन्य कक्षाओं का परीक्षा परिणाम बहुत कमजोर आया है।खासकर ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में बड़ी संख्या में छात्रों को पूरक की पात्रता मिली है। इसलिए इस बार पूरक परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या अधिक होने की संभावना है।

विश्वविद्यालय में संचालित यूटीडी के लिए हो रही प्रवेश परीक्षा

रविशंकर विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) में संचालित पाठ्यक्रमों के लिए 26 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन एमएससी केमेस्ट्री, एमएससी एंवायरमेंटल साइंस, एमएससी बायोटेक्नोलाजी,एमएससी माइक्रोबायोलाजी, एमएससी मैथ, एमटेक, एमएससी बायोकेमेस्ट्री, एमएससी जियोलाजी, स्टेटिस्टिक्स, बायोसाइंस।

दूसरे दिन 27 जुलाई गुरुवार को फिजिक्स इलेक्ट्रानिक, एंथ्रोपोलाजी, बीवाक, एमपीएड, बीएएलएलबी, एलएलएम की प्रवेश परीक्ष होगी। 28 जुलाई को एमए छत्तीसगढ़ी, एमए एप्लाइड फिलोसफी एंड योगा, एमए इतिहास, भाषा विज्ञान, मनोविज्ञान, रुरल डेवलपमेंट्र समाजशास्त्र, एमएसडब्ल्यू, एमए हिंदी, बी. लिब, एम. लिब, पीपी. एड, एमएससी इंफार्मेशन टेक्नोलाजी व कंप्यूटर साइंस और एमए इंग्लिश के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। यूटीडी में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button