सीमा हैदर को नागरिकता दिलाने की कोशिश

सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन के वकील एपी सिंह ने फिल्मी हस्तियों को आधार बनाकर सीमा को भारत की नागरिकता दिलाने की कोशिश शुरू की है. उनका कहना कि अगर कनाडा की नागरिकता हासिल करने के बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और ब्रिटेन की नागरिक आलिया भट्ट भारत में रह सकती हैं तो सीमा को लेकर भेदभाव क्यों है.
उन्होंने बीते पांच साल में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश छोड़ने के बाद भारत की नागरिक हासिल करने वाले सैकड़ों लोगों की लिस्ट गृह मंत्रालय सहित अन्य विभागों और एजेंसियों को सौंपने की बात भी कही है. उन्होंने गायक अदनान सामीके नाम का भी जिक्र किया है.
वकील एपी सिंह ने सीमा को बहन कहते हुए बताया कि अगर इस मामले को उन्हें अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में ले जाना पड़ा तो वह ले जाएंगे और अपनी बहन को न्याय दिलाएंगे. हालांकि, उन्होंने न्यायालय और संबंधित एजेंसियों की जांच पर पूरा यकीन होने की बात कही है.
मीडिया से दूरी बनाई
सचिन और सीमा हैदर वर्तमान में कहां है, यह स्पष्ट नहीं है. उन्होंने मीडिया से भी दूरी बना ली है. दो दिनों से वे सामने नहीं आ रहे. रबूपुरा में सचिन के घर के दरवाजे बंद हैं. अंदर किसी को घुसने नहीं दिया जा रहा. अंदर सिर्फ सचिन के पिता ही बताए जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वह कहीं और शिफ्ट हो गए हैं और यहां पर नहीं रह रहे हैं.
महिला के नाम पर ठगी शुरू
साइबर अपराधियों ने सीमा के नाम पर लोगों को ठगने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. उसके नाम पर सोशल मीडिया के जरिये आर्थिक मदद मांगी जा रही है. सीमा हैदर के नाम से फेसबुक पर ही 30 से अधिक एकाउंट बने हैं. साइबर एक्सपर्ट इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह ने कहा कि लोग जागरूक होकर ही इस तरह की ठगी से बच सकते हैं.