अन्य खबरट्रेंडिंग

बारिश में कार का नुकसान नहीं करेगा परेशान

बारिश का सुहावना मौसम गाड़ियों के लिए उतना सुहावना नहीं होता. जलभराव और तूफानी बारिश कार को नुकसान पहुंचा सकते हैं. कार इंश्योरेंस में पॉलिसी के साथ आने वाले ऐड-ऑन से इसके खर्च की भरपाई कर सकते हैं, क्योंकि ज्यादातर कार इंश्योरेंस कंपनियां बारिश से कार को होने वाले नुकसान को मुख्य पॉलिसी में शामिल नहीं करती हैं. 5 लाख रुपये की कीमत वाली कार के लिए ऐड-ऑन कवर सालाना 2,500 रुपये से 3,000 रुपये तक हो सकता है. लेकिन, कार में टूट-फूट या मशीनी खराबी आती है, तो ऐसी स्थिति में आप अपने कुछ हजार रुपये बचा सकते हैं. ये ऐड ऑन कवर आएंगे काम

इंजन प्रोटेक्शन कवर

जलभराव से कार निकालना अब कई लोगों की मजबूरी बन चुका है. ऐसे में कार इंजन में पानी चला जाना एक आम समस्या है. इसके बाद इंजन स्टार्ट नहीं होता या इंजन ऑयल में लीकेज की भी समस्या हो सकती है. इंजन की छोटी से छोटी ओवरहॉलिंग का खर्च 10-20 हजार रुपये तक जा सकता है. कार इंश्योरेंस के साथ इंजन प्रोटेक्शन कवर लेते हैं, तो आपको सालाना लगभग 1500 से 3,000 रुपये खर्च करने होंगे और यह कवर आपके इंश्योरेंस प्लान में ऐड-ऑन हो जाएगा. अगर आप इस कवर को लेते हैं, तो आपके ओन डैमेज (ओडी) बीमा के प्रीमियम में 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत इस कवर का पैसा बढ़ सकता है. ओडी यानी आपके वाहन को होने वाले नुकसान का बीमा.

कंज्यूमेबल कवर

यह एक और ऐसा ऐड-ऑन कवर है, जिससे कार पर अपनी जेब से होने वाले खर्च को कम कर सकते हैं. बीमा पालिसी में ओन डैमेज पॉलिसी आमतौर पर नट, बोल्ट, एसी रेफ्रिजरेंट, रेडिएटर कूलेंट जैसे जरूरी हिस्सों को कवर नहीं करती है, लेकिन इस ऐड-ऑन कवर से इस तरह की बचत कर सकते हैं. मानसून में क्लच, गियर आदि में जंग की समस्या आम होती है. उनकी मरम्मत का कुल खर्च ज्यादा भी हो सकता है. ऐसे मामले में भी यह एड-ऑन कवर काम आता है. नई कार के मॉडल और वेरिएंट के आधार पर कवर की कीमत 5 लाख रुपये की कार के लिए लगभग 250 रुपये से 350 रुपये और 10 लाख रुपये की कार बीमा के लिए 500 रुपये से 700 रुपये होगी. इसे लेते समय इसके तहत क्या-क्या शामिल है, जरूर देखें.

रिटर्न-टू-इनवॉइस कवर

यह कवर प्लान, उस वक्त काम आता है, जब आपकी कार काफी पुरानी हो जाती है, उस वक्त कार की मूल कीमत से बहुत कम दाम पर इसका बीमा किया जाता है. रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन कवर एक वैकल्पिक कवरेज है, जो किसी नुकसान या एक्सीडेंट की स्थिति में खरीद के समय वाहन के वास्तविक मूल्य की भरपाई करता है. इसकी मदद से आपने अपनी कार के लिए जो दाम दिए थे, उन्हें वापस पाने में मदद मिलती है. कार के एकदम क्षतिग्रस्त होने या चोरी होने के समय यह काम आता है.

जब बारिश में रास्ते में फंस जाएं

बारिश में वाहन के स्टार्ट न होने या सड़क पर चलते समय टायर फटने के कारण फंस सकते हैं. ऐसी स्थितियों में सहायता पाने के लिए आप यह चौबीस घंटे का रोडसाइड सहायता ऐड-ऑन कवर अपने इंश्योरेंस में ले सकते हैं. 24×7 रोडसाइड हेल्प का ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनने से आपको बारिश में तुरंत मदद मिल सकेगी और अगर गाड़ी कहीं फंस गई है, तो उसे हटाने में भी तुरंत सहायता पहुंचती है. इस ऐड-ऑन कवर के लिए आपको 500 रुपये से लेकर 2,000 रुपये सालाना तक देने पड़ सकते हैं.

जीरो डेप्रिसिएशन कवर

चूंकि कार के दामों में वक्त के साथ कमी आती है, इसलिए बारिश या किसी दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त होती है, तो इस पर बीमा राशि कार की डेप्रिसिएशन वैल्यू पर निर्भर करेगी. ऐसे में नई मरम्मत के दाम और कार की डेप्रिसिएशन वैल्यू के बीच का अंतर ग्राहक को भरना होगा. जीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवर से इस खर्च से बच सकते हैं. इस तरह के एड-ऑन में ट्यूब, टायर और बैटरी पर खर्च का 50 प्रतिशत व इसके अलावा अन्य हिस्सों का पूरा खर्च कवर होता है. इसमें ओडी प्रीमियम का 10 से 20 फीसदी देना होता है.

ये ध्यान रखें

● अपनी जरूरतों और गतिविधियों को समझें और फिर उसके अनुसार कार को होने वाले नुकसान व खर्च की संभावना देखें. फिर देखें कि जो ऐड-ऑन ले रहे हैं, उसका प्रीमियम भरने के बाद क्या यह फायदेमंद होगा या नहीं.

● कोई भी एड-ऑन लेने से पहले आपकी कार कितनी पुरानी हैं, उसकी क्या हालत है, इन स्थितियों को देखते हुए आकलन करें.

● आपको रोजकितनी दूरी तक यात्रा करनी होती है, जहां रह रहे हैं या जाना होता है, वहां की जलवायु स्थितियां क्या हैं, ये भी देखें.

● विभिन्न कंपनियों से मिलने वाले ऐड-ऑन कवर के विकल्पों की आपस में तुलना भी जरूर कर लें. ऐड-ऑन के फीचर्स, लाभ, क्या चीजें नहीं कवर होंगी, क्या सीमाएं हैं और कितना पैसा देना होगा, इनकी तुलना करें.

● योग्यता, क्लेम की प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज संबंधी सारी शर्तें और नियम जरूर देखें.

● जीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन आमतौर पर नौसिखिया या लग्जरी कार ड्राइवरों के लिए काम का होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button