जुकरबर्ग से जंग की लाइव स्ट्रीमिंग करूंगा मस्क
सैन फ्रांसिस्को. दुनिया की दो दिग्गज हस्तियों एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच सोशल मीडिया जंग और रोचक मोड़ पर पहुंच गई है. मस्क ने एक्स यानी ट्विटर पर ऐलान किया है कि फाइट की लाइव-स्ट्रीमिंग की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि इस फाइट से होनेवाली कमाई चैरिटी में दी जाएगी.
मस्क ने ट्वीट किया, इस फाइट की तैयारी करने के लिए मैं पूरे दिन वजन उठा रहा हूं. फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग पर निशाना साधते हुए मस्क ने कहा,जुक बनाम मस्क फाइट का सीधा प्रसारण होगा.
ऐसे शुरू हुई जुबानी जंग
ट्विटर की टक्कर में मेटा ने अपने नए माइक्रोब्लॉगिंग एप थ्रेड्स को पेश किया था, जो ट्विटर जैसा ही दिखता है. इसके बाद दोनों दिग्गजों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी. तब मस्क ने जकरबर्ग को केज फाइट के लिए चुनौती दी थी, जिसे मेटा सीईओ ने स्वीकार भी किया था. इसके बाद ट्विटर की एक्स के रूप में री ब्रांडिंग भी की गई.
जीते तो ट्विटर आपका
इससे पहले भी मस्क ने ट्वीट किया था कि मेरा जुकरबर्ग के लिए एक प्रस्ताव है. हमारी फाइट के विजेता को दूसरे व्यक्ति के सोशल मीडिया मंच का 24 घंटे के लिए स्वामित्व दिया जाएगा. आप जीते, तो ट्विटर आपका. मैं जीता तो मेटा मेरा. इस पर जुकरबर्ग ने जवाब दिया, मुझे लोकेशन भेजो.
‘लोगों के कानूनी बिलों का भुगतान करेंगे’
सैन फ्रांसिस्को. मस्क ने शनिवार को वादा किया कि उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स उन लोगों के कानूनी बिलों का भुगतान करेगा, जिनके साथ उनके नियोक्ताओं ने कार्यस्थलों पर पोस्ट और लाइक्स के लिए अनुचित व्यवहार किया था. अगर इस प्लेटफॉर्म पर कुछ पोस्ट करने या लाइक्स करने के कारण आपके नियोक्ता द्वारा आपके साथ गलत व्यवहार किया गया है, तो हम आपके कानूनी बिल का वित्त पोषण करेंगे.
दुनिया की दो दिग्गज हस्तियों टेस्ला के सीईओ और फेसबुक के फाउंडर के बीच सोशल मीडिया जंग और रोचक मोड़ पर पहुंची