अन्य खबर

BMW X1: ये है BMW की सबसे सस्ती SUV, जानें कीमत और फीचर्स

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) भारत में अलग-अलग कीमत वाली कई कारों की बिक्री करती है. कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी बीएमडब्ल्यू X1 (BMW X1) है, जिसे कुछ समय पहले नए अवतार में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 45.9 लाख रुपए से शुरू होती है और इसे दो वेरिएंट में लाया गया है. टॉप वेरिएंट के दाम 47.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हैं. यहां हम इसके माइलेज, फीचर्स और इंजन समेत सभी डिटेल्स की बात करने वाले हैं.

लुक
BMW X1 को पुरानी जनरेशन से बहुत अधिक नहीं बदला गया है. इसे बस थोड़ा रिफ्रेश और अपडेट किया है. इस कार में अब नए एलईडी हेडलाइट दिया गया है. जो काफी स्लिम है. इसमें आपको बड़ा क्रोम ग्रिल मिलता है. वहीं इसके बंपर में क्रोम एलिमेंट भी देखने को मिलता है. आपको बता दें, कंपनी ने इस कार के हाइट को भी बढ़ा दिया है. इसमें स्लोपिंग रूफ लाइम डिजाइन दिया गया है। कार में 18 इंच अलॉय व्हील मिलता है.

इंटीरियर
इंटीरियर पूरी तरह से जबरदस्त है, क्योंकियह बिल्कुल भी इंट्री लेवल का नहीं लगता है. यह पुरानी X1 की तुलना में बेहतरीन क्वॉलिटी के इंटिरियर के साथ आती है. इसमें क्रोम और एल्यूमीनियम के साथ-साथ कर्व्ड डिस्प्ले और फ्लोटिंग सेंटर कंसोल को शानदार तरीके से डिज़ाइन किया गया है. दरवाज़े के पैड से लेकर डैश तक सब कुछ हाई क्वालिटी का है और यह काफी प्रीमियम लगता है. सेंट्रल कंसोल बिल्कुल क्लीन है और इसमें कोई बटन नहीं दिए गए हैं. सबकुछ टचस्क्रीन से कंट्रोल होता है. टचस्क्रीन नया है और इसका टच रिस्पॉन्स पहले के मुकाबले बहुत अच्छा है. फीचर्स के मामले में इसमें रियर कैमरा, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, एक रिवर्सिंग असिस्टेंट, एक 12-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, मसाज के साथ पावर्ड सीटें, ऑटो टेलगेट, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस चार्जिंग, मसाज फ़ंक्शन दिया गया है.

इंजन पावर और स्पीड
BMW X1 sDrive 18d M Sport में 1,995 cc, 4-सिलेंडर, डीजल इंजन है. यह 145 bhp और 360 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है. यह कार 8.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. BMW X1 sDrive 18i xLine में 1,499 cc, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन है जो 132 bhp और 230 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है. यह 9.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. दोनों इंजन 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक डुअल-क्लच ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button