राज्यसभा में पारित हुआ दिल्ली सेवा विधेयक, पक्ष में पड़े 131 वोट, विरोध में 102 सांसद

Delhi Services Bill: सोमवार को लंबी चर्चा और मतदान के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 राज्यसभा से भी पारित हो गया। इसके समर्थन में 131 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 102 वोट पड़े। बता दे कि गुरुवार को ये लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका है। अब राज्यसभा में पारित होने के बाद ये कानून बन गया है।
दिल्ली के सीएम ने जताया विरोध
विधेयक के पारित होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया है। जनता ने मतदान के जरिए स्पष्ट संकेत दिया था कि केन्द्र सरकार को इस मामले में दखल नहीं देना चाहिए, लेकिन पीएम जनता की आवाज सुनना ही नहीं चाहते। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार उन्हें काम ही नहीं करने देना चाहती।
सरकार को मिली कामयाबी
तमाम विपक्षी दलों और इंडिया गठबंधन ने दिल्ली सर्विसेस बिल का जोरदार विरोध किया था। आम आदमी पार्टी समेत कई दलों ने दावा किया था कि सरकार इस बिल को पास नहीं करा पाएगी। लेकिन सरकार ने विपक्षी गठबंधन को मात देते हुए इस बिल को अच्छे समर्थन के साथ पारित करा लिया। राज्यसभा में बीजेडी, बीआरएस और वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों मे सरकार का समर्थन किया।