नई दिल्ली. कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट के रास्ते सोने की तस्करी कर रहे एक भारतीय नागरिक सादिक खान को पकड़ा है. आरोपी आईजीआई एयरपोर्ट पर दुबई से लौट रहा था. इसके पास से 1892 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
कस्टम विभाग की संयुक्त आयुक्त मोनिका यादव के अनुसार, 7 अगस्त को ग्रीन चैनल पार करने के बाद एक यात्री को कस्टम विभाग द्वारा जांच के लिए रोका गया. तलाशी में उसके बैग से दो सफेद पाउच बरामद हुए, जिसमें सोने का केमिकल पेस्ट भरा हुआ था. इससे कुल 1892 ग्राम सोना बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.