अन्य खबर

कहीं आपने तो डाउनलोड नहीं कर लिया है नकली IRCTC ऐप? IRCTC ने जारी किया अलर्ट

Indian Railway Catering and Tourism Corporation यानी IRCTC का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. वैसे तो इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सर्विसेस मिलती हैं, लेकिन इसकी पहचान रेलवे टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर है. हर दिन लाखों लोग इस प्लेटफॉर्म पर टिकट बुक करते हैं, इसलिए ये स्कैमर्स के लिए एक हॉट कीवर्ड बन जाता है. वे ईमेल या अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर IRCTC के नकली ऐप का लिंक भेज कर उसे डाउनलोड करने को कह रहे हैं. जो यूजर इसे डाउनलोड कर इससे टिकट बुक करेंगे, उनके खातों में सेंध लगना पक्‍का है. ऐसे में अगर आपके पास भी आईआरसीटीसी रेल कनेक्‍ट ऐप (IRCTC Rail Connect) को डाउनलोड करने के लिए लिंक आ रहा है, तो उसे इग्‍नोर ही करें.

नकली IRCTC Rail Connect ऐप से अलर्ट

IRCTC ने ट्वीट कर लोगों को आगाह किया है. कंपनी ने कहा, नकली मोबाइल ऐप अभियान प्रचलन में है, जहां कुछ धोखेबाज बड़े पैमाने पर फ़िशिंग लिंक भेज रहे हैं और आम नागरिकों को धोखाधड़ी गतिविधियों में फंसाने के लिए उपयोगकर्ताओं को नकली ‘आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट’ (IRCTC Rail Connect) मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

IRCTC के नकली ऐप्स को कैसे पहचानें?
इस मामले में IRCTC ने फर्जी मोबाइल ऐप का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. हालांकि, कुछ कस्टमर्स नकली ऐप को असली समझकर डाउनलोड भी कर सकते हैं. कुछ बातों का ध्यान रखकर आप नकली ऐप को पहचान सकते हैं.>> IRCTC ऐप को Google Play Store या Apple App Store जैसे ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें.>> वॉट्सऐप या मैसेज के जरिए मिले किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. आमतौर पर कोई भी सरकारी कंपनी ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक शेयर नहीं करती है.>> ऑफर्स और डिस्काउंट मैसेज के झांसे में ना आएं. इस तरह के मैसेज ज्यादातर जालसाज़ी के लिए होते हैं.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button