Bhilai: कान में इयर फोन लगाकर पटरी कर रहा था पार, ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
Bhilai Accident News कान में इयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए पटरी पार करने के दौरान एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन से टकराकर वो गेंद की तरह हवा में उछला और कुछ दूर जाकर फेंका गया। वो अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया था। ट्रेन की चपेट में आने के बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना में पद्मनाभपुर पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच शुरू की है।
इयर फोन लगाए पटरी पार कर रहा था शशांक
जानकारी के अनुार कसारीडीह दुर्ग निवासी शशांक दास (33) बुधवार को अपने दो दोस्तों प्रियंक तिग्गा और भोजराज बघेल के साथ घूमने के लिए भिलाई की तरफ गया था। वे तीनों रायपुर नाका की रेल पटरी को पार कर भिलाई की तरफ गए थे। रेलवे ट्रैक के दूबरी ओर स्थित चाय की दुकान पर कुछ देर तक बैठने के बाद वे लोग वापस दुर्ग की ओर लौटे। प्रियंक तिग्गा और भोजराज बघेल ने पटरी पार कर लिया। वहीं शशांक दास कान में इयर फोन लगाए पटरी पार कर रहा था। इसी दौरान पीछे से ट्रेन आई। दोनों ने ट्रेन को देखकर शशांक को आवाज भी लगाया लेकिन, उसे कुछ सुनाई नहीं दिया।
तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेन से टकराने के बाद वो उछलकर कुछ दूर जाकर गिरा। उसके दोनों दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार शशांक दास गाना सुनने का शौकिन था और वो हमेशा इयर फोन लगाकर रखता था। उसकी एक बच्ची भी है। मृतक शशांक दास तीन भाइयों में सबसे छोटा था। साल भर पहले उसके मंझले भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। उसका मंझला भाई पाटन रोड में सड़क हादसे का शिकार हो गया था और साल भर बाद शशांक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।