व्यापार

Mutual Fund SIP: पहली बार 15,000 करोड़ के पार हुआ SIP निवेश, जानिए कितने लाख नए खाते खुले ?

Mutual Fund SIP: जुलाई 2023 में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश पहली बार 15,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. एएमएफआई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए म्यूचुअल फंड में 15,245 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जो कि अब तक का उच्चतम. जून में SIP के जरिए 14,735 करोड़ रुपये का निवेश देखने को मिला.

जुलाई में इक्विटी फंड निवेश में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन शेयर बाजार में जारी तेजी के कारण इसके बावजूद लगातार 29वें महीने निवेश में बढ़ोतरी हुई है। एएमएफआई के सीईओ एनएस वेंकटेश ने कहा कि खुदरा निवेशकों के निवेश बढ़ने से म्यूचुअल फंड की सभी श्रेणियों में निवेश बढ़ा है। उन्होंने बताया कि जुलाई में 33.06 लाख नए एसआईपी खाते खुले हैं और इस महीने 15,245 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश आया है.

ओपन-एंडेड इक्विटी फंड में निवेश 12 फीसदी कम होकर 7,626 करोड़ रुपये पर आ गया है. एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक, निवेशक लार्ज कैप फंड बेच रहे हैं, जिसके कारण आउटफ्लो देखा गया। डेट फंड में निवेश बढ़ने से ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड में शुद्ध निवेश 82,467 करोड़ रुपये रहा है. जो जून 1296 करोड़ से 63 गुना ज्यादा है.

ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 4.50 फीसदी के उछाल के साथ 46.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो जून में 44.12 लाख करोड़ रुपये था. जुलाई में स्मॉल कैप में 4171 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जो जून में 5472 करोड़ रुपये पर देखा गया था.

मिडकैप में 1623 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जो जून में 1749 करोड़ रुपये का निवेश था. जुलाई में इक्विटी फंड में 7626 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जो जून में 8637 करोड़ रुपये था.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button