पर्यवेक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, जानें कब जारी होगा प्रवेश पत्र
Raipur News छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से होने वाली पर्यवेक्षक भर्ती केलिए आनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 12 अगस्त कर दिया गया है। पहले आवेदन करने की तिथि 30 जुलाई और त्रुटि सुधार दो अगस्त तक किया जा सकता था। लेकिन अब त्रुटि सुधार भी 12 अगस्त तक कर सकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पर्यवेक्षक(परिसीमित सीधी भर्ती) के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष कर दी गई है। जबकि पर्यवेक्षक(खुली सीधी भर्ती) के लिए अधिकतम आयु सीमा पूर्व की तरह ही है। पर्यवेक्षक भर्ती के लिए अबतक करीब पौने दो लाख आवेदन मिल चुके हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत 440 पर्यवेक्षकों की भर्ती होनी है।
गौरतलब है कि खुली सीधी भर्ती के तहत 220 और परिसीमित सीधी भर्ती के तहत 220 पदों पर पर्यवेक्षकों की भर्ती होगी। इन पदों पर भर्ती परीक्षा 27 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से पर्यवेक्षक (खुली सीधी भर्ती) और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से पर्यवेक्षक (परिसीमित सीधी भर्ती) परीक्षा होनी है। इन भर्ती परीक्षाओं के लिए व्यापमं की वेबसाइट पर 21 अगस्त को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय में आनलाइन आवेदन अब 17 तक
जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। इसके लिए अब 17 अगस्त तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस संदर्भ में नवोदय विद्यालय समिति स्कूल शिक्षा एव साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा निर्देश जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी https://navodaya.gov.in या https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs.के जरिए निश्शुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं।
विभिन्न विधाओं में निश्शुल्क प्रशिक्षण के लिए कर सकते हैं आवेदन
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, अन्तर्गत लाइवलीहुड कालेज जोरा में जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां युवाओं के रूझान के आधार पर तीन से चार माह के कोर्स-असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, सोलर पम्प टेक्निशियन, डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री आपरेटर, रिटेल सेल्स एसोसिएट, सेल्फ इम्प्लायड टेलर, डाक्युमेंटेशन असिस्टेंट, हेयर स्टाइलिस्ट वर्जन- 2 और मेक-अप आर्टिस्ट कोर्स में निश्शुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के साथ ही साथ कम्प्यूटर स्किल, कम्प्यूनिकेशन स्किल, व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। उक्त कोर्स में न्युनतम योग्यता- 8वीं एवं 10वीं है। और 18 से 45 वर्ष तक आयु वाले हितग्राही आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन नम्बर-0771-2443066, 9109321845, 9399791163 में भी संपर्क कर सकते हैं।