राजस्व विभाग कर रिफंड की प्रक्रिया और उसके भुगतान की व्यवस्था में तेजी लाने और इसकी अवधि 16 दिन से घटाकर 10 दिन करने पर काम कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि नई समयसीमा चल रहे वित्त वर्ष में लागू कर दी जाएगी.
एक अधिकारी ने बताया, वित्त वर्ष 2022-23 में कर रिटर्न को प्रोसेस करने में औसतन 16 से 17 दिन लगे. वहीं इसके पहले के वित्त वर्ष 2021-22 में यह समयावधि 26 दिन थी. इस अवधि को घटाकर 10 दिन करने और साथ-साथ रिफंड करने पर काम कर रहे हैं. वित्त वर्ष के दौरान एक अप्रैल से 21 अगस्त के बीच अब तक 72,215 करोड़ का रिफंड जारी किया गया है. इसमें 37,775 करोड़ कॉर्पोरेट और 34,406 करोड़ व्यक्तिगत कर राशि शामिल है.