
मुंबई . अभिनेता सलमान खान ने बॉलीवुड में 35 साल पूरे कर लिए. इस अहम पड़ाव पर उन्होंने एक्स पर मोंटाज शेयर किया. साथ ही जश्न मनाते हुए दर्शकों को प्यार के लिए धन्यवाद दिया.
57 वर्षीय अभिनेता सलमान ने फिल्मी सफर की शुरुआत 1988 में रिलीज फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की थी. इसे रिलीज हुए 22 अगस्त, 2023 को 35 साल पूरे हो गए. इसके बाद 1989 को रिलीज फिल्म मैंने प्यार किया में बतौर मुख्य अभिनेता भूमिका निभाई थी. सूरज बड़जात्या की इस फिल्म ने ं बॉक्स-ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे.
इस खास अवसर पर सलमान ने वीडियो शेयर करते हुए, फैंस को शुक्रिया कहा है. साथ ही फिल्मों के आइकॉनिक सीन्स, डायलॉग और डांस स्टेप्स का कोलाज शेयर किया है. कोलाज में मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम दिल दे चुके सनम, दबंग, सुल्तान, एक था टाइगर, वांटेड और किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्मों के दृश्य शामिल थे. एक्स पर पोस्ट में सलमान ने लिखा- 35 साल 35 दिनों की तरह बीत गए, आपके प्यार के लिए शुक्रिया. बता दें, सलमान खान अपनी अगली फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे. वहीं उनके इस पोस्ट पर फैन भी रिएक्ट कर रहे हैं.