झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर की ब्लैकमेलिंग, महिला समेत चार गिरफ्तार
Raipur News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके के संतोषीनगर में झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने वाले महिला समेत चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मुर्राभट्ठी, गुढ़ियारी निवासी दुर्गेश साहू स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी एग्रो दुकान में मजदूरी का कार्य करता है। 25 अगस्त की रात नौ बजे वह संतोषीनगर गया था। वहां से रात 11 बजे बाइक से वापस गुढ़ियारी जा रहा था। इसी दौरान पूर्व परिचित अभिषेक दास अपने साथी अभिषेक दानी व एक अन्य नाबालिग के साथ मिला। सभी ने मिलकर दुर्गेश का वीडियो बनाया। मना करने पर गांजा के झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए पांच हजार रुपये की मांग की।
पैसा देने से इंकार करने पर आरोपितों ने बाइक लूटने की कोशिश की। डरकर दुर्गेश ने अपने दोस्त से पांच हजार रुपये फोन-पे में मांगकर अभिषेक दानी के फोन-पे नंबर पर भेजा। इसके बावजूद आरोपितों ने दुर्गेश को रात भर अपने पास बैठाकर रखा और मारपीट कर बीस हजार रुपये की मांग की। इस दौरान वहां पर आरोपितों ने प्रतिभा पटेल को बुलाकर उसके साथ झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने लगे। दुर्गेश ने अभिषेक दानी के मोबाइल से अपनी मां से बात कराई तो उसने धमकाते हुए बीस हजार रुपये मांगा, नहीं देने पर केस में फंसाने की बात कही।
इसके बाद पड़ोस के प्रेम कुमार पिल्ले के हाथ में 20 हजार रुपये देकर सिद्वार्थ चौक के पास भेजा। जहां पहुंचने पर अभिषेक दानी, अभिषेक दास, प्रतिभा पटेल फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने मामले में 342, 506, 384, 34 का केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की। पुलिस ने श्यामनगर, क्रिसचियन कालोनी, तेलीबांधा निवासी अभिषेक दास (23) हाल प्रिंस कालोनी टिकरापारा, रेवड़ी कारखाना के सामने तेलीाबांधा निवासी अभिषेक दानी (23), मूलत: गोविंदपुरम, सिविल लाइन, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश हाल-कुकरोजा फार्म हाउस अमलीडीह निवासी प्रतिभा पटेल (20) और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।