अन्य खबर

64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और अमेजिंग लुक के साथ आ गया Vivo V29e स्मार्टफोन, 26,999 रुपये है कीमत

Vivo ने आज अपनी V-सीरीज लाइनअप में Vivo V29e को शामिल किया है. ग्लास बैक रियर के साथ Vivo 29e हाथ में आसानी से ग्रिप बनाने वाले डिजाइन से लैस है. यह सेगमेंट का सबसे स्लिम फोन बताया जा रहा है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में 50 मेगापिक्सल आई AF सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल OIS नाइट पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. यहां हम आपको वीवो वी29ई के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

कितनी होगी कीमत?
इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल सकता है. इसके टॉप वेरिएंट में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. फोन को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं, कंपनी का टॉप वेरिएंट 28,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा, स्मार्टफोन अन्य लीक की मानें तो फोन की कीमत 25,000-30,000 रुपये के बीच हो सकती है.

Vivo V29e स्पेसिफिकेशंस
Vivo V29e में 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट 1,300nits की पीक ब्राइटनेस, 360Hz PWM डिमिंग और 93.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. बता दें कि इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB रैम के साथ आता है. इसके अलावा हैंडसेट में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है.

बैक साइड में Vivo ने दो कैमरा सेंसर रखा है- एक 64 एमपी काद सेंसर है जो OIS कैमरा है और एक 8 एमपी का वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. बैक साइड पर एक ग्लास फिनिश प्रीमियम लुक दिया गया है. कैमरा में पोरट्रेट, माइक्रो मूवी, हाई रिजोल्यूशन, पानो, स्लो-मोशन, डबल एक्सपोजर, डुअल व्यू, सुपरमून और लाइट इफेक्ट दिया गया है.

Vivo V29e के की फीचर में एक 5G, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट डुअल-SIM कार्ड स्लॉट, Android 13 बेस्ड Funtouch OS और इन डिस्प्ले फिंंगरप्रिंग स्कैनर है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button