जापान ने प्रक्षेपण से आधा घंटे पहले मून मिशन टाला
टोक्यो . जापान ने अपने पहले मून मिशन की लॉन्चिंग फिर स्थगित कर दी है. सोमवार को जापान एच-2ए रॉकेट को लॉन्च करने वाला था, लेकिन लॉन्चिंग से करीब आधा घंटे पहले जापान की अंतरिक्ष एजेंसी ने प्रक्षेपण को टाल दिया. पहले इसे 25 अगस्त को प्रक्षेपित किया जाना था.
जापानी अंतरिक्ष एजेंसी ने इसे मून स्नाइपर मिशन नाम दिया है. यह चंद्रमा की सतह पर अपने लक्ष्य के 100 मीटर के भीतर सटीक लैंडिंग हासिल करना चाहता है. ऑपरेटर मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज ने तेज हवाओं का हवाला देते हुए प्रक्षेपण निलिंबत कर दिया. बताया जा रहा है कि लगभग 108 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही थी.
नई लॉन्च की तारीख तय नहीं प्रक्षेपण इकाई के प्रमुख ने कहा कि नई लॉन्च की तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन आवश्यक प्रक्रियाओं के कारण यह गुरुवार से पहले नहीं हो पाएगी.
दो बार पहले भी स्थगित हो चुकी लॉन्चिंग
एच-2 ए रॉकेट को दक्षिणी जापान में स्थित जेएएक्सए के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाना था. खराब मौसम के कारण इसे पिछले सप्ताह से पहले ही दो बार स्थगित किया जा चुका है. यह जापान द्वारा लॉन्च किया गया 47वां एच-2ए रॉकेट होगा. यह रॉकेट एक एक्स-रे इमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपी मिशन उपग्रह भी ले जा रहा है, जो जेएएक्सए, नासा और ईएसए की संयुक्त परियोजना है.