पाकिस्तान और चीन सीमा के बॉर्डर पर रोड नेटवर्क खड़ा करने के लिए केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रही है. जिससे लेह, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित पूर्वोत्तर राज्यों में राजमार्गों का जाल बिछाया जा सके.
इसके तहत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) एनएचआईडीसीएल में कनिष्ठ प्रबंधक से लेकर महाप्रबंधक पदों पर साक्षात्कार के तहत तैनाती की जाएगी. इसमें सेना, वायु सेना, नौसेना, केंद्र व राज्य सरकार, पीएसयू के सेवारत-सेवानिवृत्त कर्मी के अलावा सीधी भर्ती की जाएगी.
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग में भर्ती के लिए 23 सितंबर तक आवदेन किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि विभाग में महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, प्रबंधक, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक व कनष्ठि प्रबंधक के 150 पदों पर भर्ती की जाएगी.