रिलायंस 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के दिन जियो एयर फाइबर पेश करेगी. सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की आमसभा में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसके जरिए घरों और ऑफिस में 5जी ब्रॉडबैंड नेटवर्क के लिए केबल से कनेक्शन लेने की जरूरत खत्म हो जाएगी.
मुकेश अंबानी ने कहा कि अब भी लाखों परिसर ऐसे हैं, जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है. जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी. इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं.
रिलायंस 100 संयंत्र लगाएगी जैव ऊर्जा के क्षेत्र में उतरने वाली रिलायंस पराली से ईंधन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी उत्पादक बन गई है. वार्षिक बैठक मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 100 से अधिक प्लांट लगाने का है.
बिल गेट्स भी जुड़े बैठक में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स भी जुड़े. उन्होंने कहा कि वे भारत और रिलायंस फाउंडेशन के साथ उनकी साझेदारी को लेकर बेहद आशावादी हैं.
ईशा, आकाश और अनंत निदेशक मंडल में शामिल
मुकेश अंबानी ने अपनी उत्तराधिकार योजना पर अमल शुरू करते हुए सोमवार को कहा कि पुत्री ईशा और पुत्र आकाश तथा अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है. नीता अंबानी भी आरआईएल के निदेशक मंडल में शामिल थीं लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. वे रिलायंस फाउंडेशन की प्रमुख बनी रहेंगी.
1जीबीपीएस तक की रफ्तार मिलेगी
बताया जा रहा है कि इस पर 1जीबीपीएस तक की रफ्तार मिलेगी. यानी 5जीबी की फिल्म पांच सेंकेड में डाउनलोड हो जाएगी. जियो एयर फाइबर सेवा काफी हद तक वैसे ही काम करेगी, जैसे अभी वाईफाई हॉटस्पॉट करते हैं. यह पोर्टेबल होगा. इस डिवाइस में जियो 5जी सिम कार्ड लगाना होगा.
बैठक की प्रमुख बातें
● जियो के लिए एक लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा
● रिलायंस रिटेल में एक हजार करोड़ का निवेश हुआ, 3800 स्टोर शुरू किए गए