Raipur Crime: हेल्थ इंश्योरेंस हटाने और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी
Raipur News पुलिस के लगातार जागरूकता कार्यक्रम के बाद भी लोग ठगों के जाल में आसानी से फंस जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में रोजाना सैकड़ों लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। राजधानी रायपुर के गुढि़यारी थाना क्षेत्र में दो ठगी के मामले सामने आए हैं। इसमें लाखों रुपये ठग लिए गए। ठगों ने एक शख्स को क्रेडिट कार्ड में 100 रुपये की लिमिट बढ़ने के नाम पर लगभग दो लाख रुपये ठग लिए। वहीं दूसरे ठग ने हेल्थ इंश्यारेंस बंद करने का झांसा देकर 96 हजार रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने अज्ञात नंबर धारकों के विरुद्ध अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।
क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठग
पीड़ित राकेश ने पुलिस को बताया कि वह दो वर्ष पहले पेटीएम पोस्टपैड एप से 100 रुपये क्रेडिट लिया था। वह बढ़कर 870 रुपये हो गई थी। प्रार्थी ने पेटीएम पोस्टपैड एप में कस्टमर केयर का नंबर खोजा। वहां नंबर नहीं मिलने पर गूगल में जाकर कस्टमर केयर का नंबर निकाला। उसमें फोन करने पर फोन उठाने वाले ने कहा कि पेमेंट हो जाएगा। इसके बाद उसने एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया। इसके बाद उसने यूपीआइ (UPI) आइडी बनवाई। इसके बाद प्रार्थी के खाते से पहली बार में 510 रुपये कट गए। इसके बाद 13 बार में लगभग दो लाख रुपये यूपीआइ के माध्यम से कट गए।
फाइनेंस कंपनी का बताकर ठगी
प्रार्थी हेमंत कुमार साहू ने गुढि़यारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने बताया कि लगभग तीन महीने पहले एक नंबर से फोन आया था। उसने बताया कि वह बजाज फिनसर्व फाइनेंस कंपनी से होना बताया। उसने डीबीएस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए पूछा था। प्रार्थी ने क्रेडिट कार्ड लेने की बात कही। लगभग दाे माह पहले कुरियर के माध्यम से क्रेडिट कार्ड भेजा गया। प्रार्थी ने उसका उपयोग नहीं शुरू किया था। 26 जुलाई को एक नंबर से फोन आया। उसने खुद को डीबीएस बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से होना बताया। उसने कहा कि 2499 रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस है। इसको हटाने के लिए ओटीपी आएगा। ऐसा ही हुआ प्रार्थी के फोन में ओटीपी आया। उसने फोन करने वाले को बता दिया। इसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 96 हजार रुपये कट गए।