राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा आज, इन मार्गों से न गुजरे, हो सकती है परेशानी
President Draupadi Murmu in Chhattisgarh राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार 31 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही हैं। रायपुर जिला पुलिस और प्रशासन की ओर से राजधानी में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। रायपुर और बिलासपुर में दो दिनों का पूरा ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। राष्ट्रपति के रायपुर पहुंचने के बाद उनके काफिले को एयरपोर्ट से जगनाथ मंदिर गायत्री नगर आने-जाने में कोई परेशानी ना हो इसको लेकर प्रशासन की ओर से विशेष ध्यान रखा गया। इसके अलावा अन्य जगहों पर कार्यक्रम हैं। रायपुर में 12 सौ जवानों की तैनाती की गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल में आने-जाने वालों की चेकिंग तीन दिन से की जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
नहीं कर सकते गाड़ी पार्क :
राष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट से जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाएगा, पीछे से बंद मार्गों को सामान्य परिचालन के लिए खोल दिया गया। इस बीच किसी भी वाहन सवार को कटिंग से आगे बढ़ने या आने जाने की अनुमति होगी। एयरपोर्ट से वीआइपी चौक तक बीच का मार्ग दोनों ओर से खाली रखा जाएगा। जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। कटिंग वाली जगह पर बैरिकेडिंग की जाएगी। सड़क के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया है।
प्रत्येक गाड़ियों की चेकिंग :
राजधानी से आने वाले और जाने वाले प्रत्येक गाड़ियों और संदेहियों की चेकिंग की जा रही है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए राजधानी में एक आइजी, डीआइजी, 10 एसपी, 12 एएसपी, 25 डीएसपी सहित अन्य बल 1200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, बिलासपुर के कार्यक्रम के लिए एक आइजी, दो डीआइजी, 10 एसपी, 10 एएसपी, 22 डीएसपी सहित 1500 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। राष्ट्रपति के दो दिनों के कार्यक्रम के दौरान लगभग 3000 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सुरक्षा पर तैनात रहेंगे।
यहां आवागम रहेगा प्रभावित :
राष्ट्रपति को गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर, शांति सरोवर सड्डू, महंत घासीदास संग्रहालय एवं राजभवन में आवागमन प्रस्तावित है। इस दौरान आवागमन के लिए माना-विमानतल से पीटीएस चौक, फुंडहर, श्रीराम मंदिर टर्निंग, महासमुंद बैरियर, तेलीबांधा चौक, आनंद नगर चौक, भारतमाता चौक, अनुपम नगर चौक, खम्हारडीह थाना के सामने, गायत्री नगर, जगन्नाथ मंदिर एवं जगन्नाथ मंदिर से वापस अनुपम नगर चौक, श्रीराम नगर ओवर ब्रिज, वीआइपी क्लब तिराहा, वीआइपी टर्निंग, साइंस सेंटर तिराहा, शांति सरोवर तक रूट निर्धारित है। राष्ट्रपति सुबह 11 बजे माना विमानतल से निर्धारित रूट पर सड़क मार्ग से जगन्नाथ मंदिर, शांति सरोवर कार्यक्रम स्थल के पश्चात महंत घासीदास संग्रहालय एवं राजभवन आएंगी।
वीवीआइपी कारकेड के गुजरने के दौरान 15 मिनट पूर्व सड़क मार्ग के दोनों तरफ के यातायात को पूर्णतः रोका जाएगा, रूट पर आवागमन शून्य रहेगा। आवागमन के दौरान निम्नानुसार मार्ग में यातायात रोका जाएगा। असुविधा से बचने के परिवर्तित, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं। इस दौरान प्रतिबंधित मार्ग माना विमानतल से वीआइपी रोड से होकर श्रीराम मंदिर टर्निंग तक सुबह लगभग 11.15 से 11.25 बजे तक, श्रीराम मंदिर टर्निंग से तेलीबांधा, आनंद नगर, भारतमाता चौक तक लगभग 11.25 से 11.35 बजे तक तक न जाएं।