DR Hike of Pensioners: छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को अब मिलेगी चार प्रतिशत ज्यादा महंगाई राहत
Raipur News मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स का महंगाई राहत बढ़ा ( Dearness Relief) दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग ने इसके लिए आज आदेश जारी कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल ( CM Bhupesh Baghel) ने अपने आफिशियल एक्सपोस्ट सीएमओ छत्तीसगढ़ के हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
वृद्धि के बाद अब महंगाई राहत 42 प्रतिशत
सातवें वेतनमान में मूल पेंशन/परिवार पेंशन के लिए महंगाई राहत में चार प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह लाभ इसी जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा। इस वृद्धि के बाद अब महंगाई राहत 42 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही छठवें वेतनमान के मूल पेंशन/ परिवार पेंशन पाने वाले पेंशनर्स के महंगाई राहत में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह लाभ भी इसी साल के जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा। इस वृद्धि के साथ ही महंगाई राहत में कुल वृद्धि 221 प्रतिशत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि पेंशनर्स की महंगाई राहत के संबंध में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की स्वीकृति आवश्यक होती है। इस संबंध में स्वीकृति जल्द प्रदान करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। इसके बाद जैसे ही स्वीकृति प्राप्त हुई। महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ पेंशनर्स को प्रदान करने के लिए बिना किसी देरी के निर्णय लिया गया।