तकनीकीट्रेंडिंगमनोरंजन

गूगल बदल रहा सर्च करने का तरीका

गूगल पर अब सर्च करने का तरीका बदल गया है. गूगल इंक ने एआई-पॉवर्ड गूगल सर्च को पेश किया है. यह नया तरीका भारत के साथ जापान में भी उपलब्ध है. नई एआई-संचालित खोज सुविधा, जिसे एसजीई (सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस) कहा जाता है, इन बाजारों में गूगल की खोज लैब्स के माध्यम से उपलब्ध होगी. यह एक नई सुविधा पेश करेगी, जिसका उद्देश्य एआई-संचालित जवाब में जानकारी ढूंढना आसान बनाना है.

गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, इस हफ्ते हमने अमेरिका के बाहर भारत और जापान में सर्च लैब्स लॉन्च कीं. अब इसके जरिए अमेरिका के समान, भारत और जापान में लोग क्वेरी टाइप करके या वॉयस इनपुट का उपयोग करके अपनी स्थानीय भाषाओं में जेनरेटिव एआई क्षमताओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे.

गूगल के मुताबिक ऐसा करने से सर्च के कई नए तरह के जवाब भी मिलेंगे जो आप पहले सोच भी नहीं सकते थे. इससे लोगों को सर्च में ज्यादा इनसाइट मिलेगी. जेनरेटिव एआई से सर्च सिंपल और स्मार्ट होगी. गूगल सर्च के जनरल मैनेजर पुनीश कुमार ने बताया कि 31 अगस्त से सर्च जेनेरेटिव एक्सपीरियंस यानी एसजीई को सर्च लैब्स के जरिए पेश किया जाएगा. अगले कुछ महीनों तक गूगल इसे इस्तेमाल करने वालों के अनुभव का फीडबैक लेगी. गूगल एप एंड्रॉयड या iOS पर या क्रोम डेस्कटॉप पर लैब्स सेक्शन में जाकर इस सर्च को एक्सपीरियंस किया जा सकता है. एप को लेटेस्ट अपडेट करना होगा. आप labs.google.com पर जाकर यहां पहुंच सकते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button