व्हाट्सऐप जल्द ही नया अपडेट रोलआउट करने वाला है. इस अपडेट में यूजर्स को नया यूजर इंटरफेस मिलेगा. नए फीचर्स के साथ-साथ व्हाट्सऐप नए इंटरफेस पर भी काम कर रहा है. इससे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का अवतार पूरी तरह से बदल जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप के नए इंटरफेस में टॉप बार को सफेद रंग का कर दिया जाएगा, जबकि ऐप का नाम हरे रंग में दिखाई देगा.
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लेटेस्ट अपडेट के साथ व्हाट्सऐप का नया यूजर इंटरफेस देखने को मिल रहा है. इस यूजर इंटरफेस में व्हाइट टॉप बार देखने को मिला है. इसके साथ देखा जा सकता है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने ऐप के नाम वाले आइकन का फॉन्ट बदलने वाला है. इसे नए अपडेट के बाद हरे रंग में देखा जा सकेगा. रिपोर्ट में नए इंटरफेस का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें व्हाइट टॉप और ग्रीन ऐप आइकन के साथ-साथ कुछ चैट फिल्टर भी दिख रहे हैं.