तकनीकी

Google का बड़ा ऐलान, तगड़ी बैटरी और ‘रापचिक’ डिजाइन के साथ इस दिन लॉन्च होगी Pixel 8 सीरीज

गूगल (Google) अपने नेक्स्ट जेनरेशन पिक्सल फोन की अनाउंसमेंट करने वाला है. लेकिन इससे पहले ही गूगल पिक्सल 8 प्रो (Google Pixel 8 Pro) की कई जानकारियां लीक हो गई हैं. खबर है कि इस हैंडसेट के व्हाइट एडिशन को गूगल स्टोर पर देखा गया था. यह इसके डिजाइन की और पुष्टि को बताता है. gsmarena की खबर के मुताबिक, आने वाले फ्लैगशिप फोन की जानकारियों को पूरी तरह गुप्त रखने की कोशिश नहीं कर पाई. Google ने पुष्टि की है कि आगामी Pixel 8 सीरीज़ का अनावरण 4 अक्टूबर को न्यूयॉर्क शहर में अगले ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट के दौरान किया जाएगा.

मेड बाय गूगल इवेंट
यह इवेंट जिसे मेड बाय गूगल इवेंट के नाम से जाना जाता है, न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किया जाएगा और कंपनी द्वारा कई प्रोडक्ट लॉन्च करने की उम्मीद है. हालांकि Pixel 8 सीरीज इस इंवेंट का सेंटर है, Google ने Pixel पोर्टफोलियो में ‘Introducing the latest addition’ का संकेत दिया है. यह कार्यक्रम यूट्यूब पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा, जो भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे या शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

Pixel 8 के साथ Pixel स्मार्ट वॉच भी लॉन्च की जाएगी. इसके अलावा कंपनी Pixel Buds A series और Pixel Buds Pro के भी नए वर्जन को लॉन्च कर सकती है. जाहिर है iPhone 15 के कुछ 2 हफ्ते बाद Pixel 8 आएगा तो ये Apple के लिए चैलेंज तो बन ही सकता है.हालाँकि इस इवेंट में गूगल के और भी हार्डवेयर लॉन्च होंगे या नहीं ये साफ़ नहीं है. आम तौर पर अपने हार्डवेयर इवेंट में गूगल कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करता है जिसमें Fitbit और Nest के डिवाइसेज भी शामिल होते हैं.

कैमरा हो सकता है दमदार
खबर के मुताबिक, गूगल पिक्सल 8 प्रो (Google Pixel 8 Pro) को लेकर कहा गया है कि इसमें 50MP मुख्य, 64MP अल्ट्रावाइड और 48MP टेलीफ़ोटो मॉड्यूल मौजूद हैं. कैमरे एलईडी फ्लैश और इन्फ्रारेड टेम्प्रेचर सेंसर के बगल में रखे गए हैं जो कथित तौर पर यूजर्स को कुछ सेकंड के लिए अपने मंदिर क्षेत्र की तरफ बताते हुए अपने शरीर के तापमान को मापने की परमिशन देगा.

डिस्प्ले साइज
गूगल पिक्सल 8 प्रो (Pixel 8 Pro) को QHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच LTPO OLED के साथ लॉन्च किए जाने की भी उम्मीद है. फ्लैगशिप आगामी Tensor G3 चिपसेट के साथ 12GB रैम और 128/256GB स्टोरेज द्वारा संचालित होगा. Pixel 8 Pro में 27W चार्जिंग के साथ 4,950 एमएएच की बैटरी रहने की उम्मीद है. यह बॉक्स से बाहर एंड्रॉयड 14 को बूट करेगा. Pixel 8 लाइनअप के अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है.

कुछ समय पहले गूगल के अपकमिंग पिक्सल स्मार्टफोन, Pixel 8 की कीमत और स्पेक्स इंटरनेट पर लीक हुए. टिपस्टर योगेश बरार के मुताबिक, गूगल पिक्सल 8 की कीमत 53,450 और 57,570 रुपये हो सकती है. लीक हुई खबर के मुताबिक, आगामी Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro में कैमरों के लिए AI फीचर्स मिलेंगे. साथ ही ‘असिस्टेंट वॉयस रिप्लाई’ फीचर भी हो सकता है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button