ट्विटर यानी एक्स को हराने की मंशा से मेटा ने जुलाई में थ्रेड्स को लॉन्च किया था. शुरुआती दिनों में इस ऐप्लीकेशन ने खूब सुर्खियां बटोरीं, यूजर्स भी तेजी से बढ़ें लेकिन अब कुछ ही महीनों में इसका बुरा हाल होता नजर आ रहा है. लॉन्च होने के बाद सिर्फ 5 दिन में ही ऐप का यूजर बेस 100 मिलियन से ज्यादा हो गया था जो कि एक रिकॉर्ड है. हालांकि अब इसके यूजर्स में 80 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.
थ्रेड्स में पोस्ट सर्च करना आसान हो जाएगा. कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है. इसकी मदद से कीबर्ड का यूज करके यूजर्स पोस्ट सर्च कर पाएंगे. अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है. थ्रेड्स में ‘एक्स’ (ट्विटर) जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. लॉन्चिंग के बाद मेटा ने अपने इस नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को और भी बेहतर बनाने के लिए कई नए-नए फीचर्स जोड़े हैं.
अब कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है. यह यूजर्स को कोई स्पेसिफिक कीबर्ड के जरिए पोस्ट सर्च करने की सुविधा देगा. इसका मतलब है कि जल्द ‘एक्स’ यानी ट्विटर की तरह थ्रेड्स पर भी पोस्ट सर्च कर पाएंगे. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्क ने घोषणा की है कि थ्रेड्स कीबर्ड का यूज करके पोस्ट के जरिए सर्च करने के एक नए तरीके पर काम कर रहा है. द वर्ज की रिपोर्ट में दी गई फोटो के अनुसार, आप किसी स्पेसिफिक कीबर्ड के जरिए सर्च करेंगे तो आपको उससे संबंधित सभी पोस्ट दिखाई दे जाएंगे. इससे यह इंस्टाग्राम के सर्च फीचर जैसे ही लग रहा है.