अन्य खबरअंतराष्ट्रीयमनोरंजन
अमेरिकी महिला ने सबसे लंबे बालों का रिकॉर्ड बनाया
अमेरिका की टेनेसी स्टेट निवासी महिला टैमी मैनिस का नाम सबसे लंबे बालों के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. महिला ने 1990 से अपने सिर के बाल नहीं कटवाए हैं.
टैमी मैनिस के बाल 5 फीट, 8 इंच लंबे हैं, परंतु वह साइड और आगे के बाल छोटे रखती हैं. इसे म्यूलेट हेयरकट कहा जाता है. टैमी ने कहा कि 9 फरवरी 1990 के बाद से उन्होंने पीछे के बाल नहीं कटवाए हैं. जब वह छोटी थीं, तब उन्होंने टिल ट्यूजडे के ‘वॉयस कैरी’ वीडियो में एक लड़की से प्रेरित होकर म्यूलेट रखा था और उन्हें 1989 में इसे काटने का तुरंत अफसोस हुआ.