Upcoming Electric Cars: Punch EV समेत ये कारें जो आने वाले दिनों में होंगी लॉन्च; जानें डिटेल्स
त्योहार का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे लोग बाजार में न्यू लॉन्च होने वाली गाड़ियों पर नजर रख रहे हैं. इस पर भी अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो सितंबर का महीना आपके लिए काफी खास होने वाला है. इस महीने में कई नए वाहन लॉन्च होंगे जिनमें कम से कम 4 इलेक्ट्रिक वाहन होने की उम्मीद है. यहां हम आपको बता रहे हैं सितंबर के महीने में भारतीय बाजार में आनेवाली नई इलेक्ट्रिक कारों के बारे में.
TATA Nexon EV
हालांकि भारतीय सड़कों पर ये टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार अपने कब्जा जमा चुकी है. मगर अभी कंपनी ग्राहकों को एक और बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. दरअसल कंपनी इस 14 सितंबर को TATA Nexon EV का अपडेटेड वेरिएंट पेश करने जा रही है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये के आसपास होगी.
Volvo C40 Recharge
Volvo Auto India (वोल्वो ऑटो इंडिया) अपनी अगली ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश C40 Recharge (C40 रिचार्ज) कूपे एसयूवी 4 सितंबर, 2023 को लॉन्च करेगी. इस लग्जरी एसयूवी को इस साल जून के महीने में भारत में प्रदर्शित किया गया था. लॉन्च के तुरंत बाद सितंबर में ही डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है. C40 रिचार्ज ब्रांड के CMA (कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर आधारित है और नई पीढ़ी के बैटरी पैक से पावर लेता है. 78 kWh यूनिट एक बार चार्ज करने पर 530 किमी (WLTP चक्र) की रेंज प्रदान करती है, जो कि XC40 रिचार्ज पर 418 किमी की रेंज से काफी ज्यादा है, जो अभी भी पुरानी बैटरी का इस्तेमाल करती है.
इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कूपे एसयूवी को 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए सिर्फ 27 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी की कीमत 60 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.
BMW iX1
शानदार लुक्स और कमाल परफॉर्मेंस के साथ, इस महीने BMW iX1 ऑटो बाजार में धांसू एंट्री करने वाली है. खबरों के मुताबिक BMW इस कार को 15 सितंबर को पेश कर सकती है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है.
Tata Punch EV
टाटा अब Tiago और Tigor के बाद Punch को इलेक्ट्रिक व्हीकल वेरिएंट के साथ लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने हाल ही में इसका सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया था, जिसमें ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है. अब कंपनी इस कार का इलेक्ट्रिक व्हीकल लेकर आने वाली है. इस साल के आखिर में इस कार को लॉन्च किया जा सकता है. ये कार सिग्मा (Sigma) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी.
Citroen C3 Aircross
फ्रेंच कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Citroen बहुत जल्द भारत में अपनी दमदार SUV, Citroen C3 Aircross को लॉन्च करने वाली है. सितंबर से इस कार की बुकिंग शुरू हो जाएगी और अक्टूबर से इस कार की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी. ये कार 10 कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होगी. इसमें 4 मोनोटोन बॉडी कलर शामिल हैं और साथ ही 6 डुअल टोन ऑप्शन्स मिलेंगे. इसके अलावा इस कार में कंपनी 1.2 लीटर का जेन 3 प्योरटेक टर्बो पेट्रोल इंजन देगी. ये इंजन 110ps की मैक्सिमम पावर और 190nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगा. इस कार में ग्राहकों को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा.
Toyota Rumion
टोयोटा भी अपनी एक 7 सीटर कार को लॉन्च करने वाली है. इसका नाम है Toyota Rumion. अगले महीने कंपनी इस कार को लॉन्च कर सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये कार Maruti Ertiga की तरह ही होगी और कंपनी सिर्फ लोगो के अलावा और कुछ इंटीरियर में खास बदलाव नहीं होगा.