छत्तीसगढ़

रायपुर में आज से आर्ट, लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल, सीएम बघेल और बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल होंगी शामिल

Raipur News: राजधानी में रायपुर आर्ट, लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ आज, रविवार से होने जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में सिनेमा, कला और साहित्य जगत से जुड़ी देश की कई नामी गिरामी हस्तियां शिरकत करेंगी।

फेस्टिवल क्यूरेटर प्रीति उपाध्याय ने बताया कि रायपुर आर्ट, फिल्म एंड लिट्रेचर फेस्टिवल के दौरान चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिये मास्टरक्लास और पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया है। जिसमें स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले, फिल्म मेकिंग, साउंड डिजाईन, म्यूजिक, वौइस् ओवर और एक्टिंग की बारिकियों को बताया जाएगा। आयाेजन दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में होगा। पांच सितंबर को मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल शामिल होंगी।

  • 10 बजे- फिल्म “कहि देबे संदेश” की स्क्रीनिंग
  • 12 बजे से- कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • 02 बजे- कार्यक्रम का अधिकारिक शुभारंभ
  • 02:45 बजे से- अनुपमा भागवत द्वारा सितार वादन
  • 03:30 बजे- राजकुमार कालेज के विद्यार्थियों द्वारा अनामगाथा (लाइट साउंड डांस ड्रामा)
  • 04:15 बजे- संचालक, छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग, गीतकार शेली, अजित सिंह राठौर, विनीत शर्मा, दिव्यांश सिंह, विकास उपाध्याय के साथ पैनल डिस्कशन- चांद के पार चलो (डिकोडिंग द फ्यूचर)
  • 05 बजे- छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के चेयरमैन, रायपुर कमिश्नर संजय अलंग, मनीष गायकवाड, नसीम खातून, निमिष गौड़ और डा. नीरज पांडेय के साथ पैनल डिस्कशन- एक बगल में चांद होगा।
  • 05:45 बजे- फिल्म की स्क्रीनिंग
  • 06:15 बजे- फेस्टिवल रिलीज़ में मनोज वर्मा कृत शोर्ट फिल्म “पेंटेड” की लांचिंग
  • 06:45 बजे- मलयाली शोर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग
  • 07:30 बजे- कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button