बीटेक के छात्र ने लगा ली फांसी, ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था
Bhopal Crime News। शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में स्थित शिव नगर में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगा ली। वह बीटेक सेकंड ईयर का छात्र था। घटना शुक्रवार दोपहर की है। उस समय उसके माता-पिता खरीदारी करने डी-मार्ट गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद शव उसके स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
पिता के खाते से दांव पर चुका था रकम
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह आनलाइन गेम खेलता था, जिसमें वह रुपये भी लगाता था। इसके लिए वह अपने पिता के खाते से दो बार 7000-7000 रुपये निकालकर दांव लगा चुका था। पुलिस ने जांच के लिए छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया है।
माता-पिता खरीदारी करने गए थे, तभी लगाई फांसी
टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक शिव नगर निवासी 20 वर्षीय दीपक पुत्र विजय नामदेव बीटेक सेकंड ईयर का छात्र था। शुक्रवार की दोपहर उसके माता-पिता खरीदारी करने बाजार गए थे। वहां से करीब तीन बजे वापस लौटे तो घर का दरवाजा बंद था। काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो वह किसी तरह बालकनी से चढ़कर घर के अंदर पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो दीपक फंदे पर लटका हुआ था। बेटे को फंदे से उतारकर वे लोग अस्पताल ले गए। वहां डाक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआइ अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि दीपक रुपये लगाकर आनलाइन गेम खेलता था। पिता के खाते से खेल में रुपये लगाने की बात पता चलने पर पिता उसे फटकार भी लगा चुके थे।