इस मंदिर की आलमारी से 1 लाख 32 हजार रुपए की चोरी, तीन नाबालिग समेत चार गिरफ्तार
Raipur News आजाद चौक इलाके के समता कालोनी स्थित जय गणेश मंदिर के आलमारी का ताला तोड़कर एक लाख 32 हजार रुपये की चोरी करने वाले तीन नाबालिग समेत चार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें राजधानी रायपुर में चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया था और मंदिर के आलमारी में रखी नकदी रकम लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद आजाद चौक थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी थी।
आजाद चौक थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अग्रसेन चौक स्थित जय गणेश मंदिर समिति का अध्यक्ष संजय श्रीवास ने थाने में शिकायत दर्ज कराया कि एक सप्ताह पहले मंदिर के दान पेटी को खोलकर समिति के पदाधिकारियों के साथ पैसे की गिनती कर मंदिर के आलमारी में रखा गया था। वहीं शुक्रवार 1 सितंबर की सुबह 6.30 बजे मंदिर के पुजारी भागेश तिवारी ने फोन कर बताया कि मंदिर में रखे आलमारी का ताला टूटा हुआ है।संजय ने मंदिर जाकर देखा तो पाया कि दान पेटी में रखी नगदी रकम गायब थे। इसके बाद सभी मौके पर पहुंचे और देखा कि अलमारी के अंदर रखे गए नकद रकम कोई चुरा ले गया था। अज्ञात चोर मंदिर के पीछे पेड़ का सहारा लेकर अंदर प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
शिकायत पर पुलिस ने जांच के दौरान शिवनगर, आजाद चौक निवासी शंकर यादव(22) को संदेह के आधार पर पकड़ा। शंकर यादव से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ दान पेटी से पैसा चोरी करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद तीनों नाबालिगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। चोरों के कब्जे से नकदी 1 लाख 32 हजार रुपये जब्त कर लिया गया।