हफ्ते के ये 3 दिन गाय को खिला दें रोटी, 15 दिन में दूर हो जाएंगी ये बड़ी समस्याएं!
Gay ko roti khilana: सनातन धर्म में गाय को पूजनीय माना गया है और रोजाना पहली रोटी गाय को खिलाने के लिए कहा गया है. माना जाता है कि रोजाना गाय को रोटी खिलाने से 33 कोटि देवी-देवताओं की कृपा मिलती है. घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है, कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है. साथ ही कई तरह के दोषों, समस्याओं से मुक्ति मिलती है. ज्योतिष के अनुसार यदि हफ्ते के 3 विशेष दिनों में भी गाय की पूजा करें और गाय को रोटी खिलाएं तो कई तरह के दोष और परेशानियों से मिलती है.
सप्ताह के इन 3 दिन में जरूर खिलाएं गाय को रोटी
गाय को रोटी करने से व्यक्ति के पाप दूर होते हैं. साथ ही कुंडली के ग्रह दोषों से निजात पाने में भी गाय को रोटी खिलाना बहुत लाभदायी नतीजे देता है. साथ ही कई समस्याओं को दूर करता है.
रविवार को गाय को रोटी खिलाना: यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर है तो उसे हर रविवार को गाय को घी लगी रोटी खिलाना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य मजबूत होता है, उसका आत्मविश्वास बढ़ता है और उसे सफलताएं मिलने लगती हैं. मजबूत सूर्य अच्छी सेहत और प्रभावी व्यक्ति भी देता है. सूर्य ग्रह का शुभ होना जातक को अच्छा लीडर भी बनाता है.
गुरुवार को गाय को रोटी खिलाना: कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हो तो जातक को हर गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और उसके बाद गाय को गुड़, चना या चने की दाल खिलाना चाहिए. ऐसा करने से गुरु मजबूत होता है. शुभ गुरु सुख, सौभाग्य और खुशहाल दांपत्य जीवन देता है. विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करता है.
शनिवार को गाय को रोटी खिलाना: शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. यदि शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या चल रही हो तो उसके कष्टों से निजात पाने का सबसे अच्छा उपाय है कि हर शनिवार को काली गाय को रोटी खिलाएं. ऐसा करने से शनि के कष्टों या शनि दोष से राहत मिलेगी. करियर में आ रही बाधाएं दूर होंगी. धन की आवक बढ़ेगी. बीमारियां-कष्ट दूर होंगे.
इन 3 दिनों के अलावा हर अमावस्या, पूर्णिमा, पितृ पक्ष और सभी तीज-त्योहारों पर गाय को रोटी जरूर खिलाएं. ऐसा करने से पूजा-पाठ का पूरा फल मिलता है.