हनी ट्रैप से बचकर रहें: सुरक्षा एजेंसी का अलर्ट, अलीना राजपूत, आन्या, दीपा, इशानिका अहीर, मनप्रीत प्रीती, नेहा शर्मा जैसे नामों से बचे
नई दिल्ली. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ हनी ट्रैप के जरिए भारतीय अधिकरियों को फंसाने की साजिश रच रही है.
एजेंसी ने पंजाब पुलिस को जारी अलर्ट में कहा कि खुफिया सूचना पाने के लिए पाकिस्तान महिला इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल का इस्तेमाल कर रही हैं. भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के अधिकारी इनके निशाने पर हैं. पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने 14 संदिग्ध प्रोफाइल की सूची भी जारी की है. एजेंसी ने बताया कि 15 दिनों में 325 से ज्यादा लोगों से फर्जी सोशल मीडिया आइडी बनाकर संपर्क किया गया है.
आन्या, दीपा से बचें
एक अधिकारी ने बताया कि पीआईओ प्रोफाइल पर आम भारतीय महिलाओं जैसे ही रखती हैं. इसे लेकर जारी लिस्ट में अनिला रानी, अलीना राजपूत, आन्या, दीपा, इशानिका अहीर, मनप्रीत प्रीती, नेहा शर्मा, परीशा अग्रवाल जैसे नाम शामिल हैं.