छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
रायपुर. प्रदेश में रायपुर समेत 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. आगामी 48 घंटे तक भारी बारिश हो सकती है. बारिश के प्रभाव से अब अधिकतम तापमान अगले 48 घंटे तक अब नहीं बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक लगातार बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
रविवार को रायपुर,दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री बलरामपुर तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री बस्तर में दर्ज किया गया. प्रदेश के जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, जांजगीर, रायपुर, बलोदा बाज़ार, महासमुंद, गरियाबंद, बस्तर, बीजापुर तथा सुकमा जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.