राष्ट्रीयट्रेंडिंग

जन्माष्टमी पर बांकेबिहारी में बच्चे-वृद्ध साथ न लाएं

वृंदावन . कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है . मंदिर प्रबंधन में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए छोटे बच्चों, वृद्ध, दिव्यांग एवं मरीज को साथ में न लाने की अपील की है .

साथ ही वृद्ध दर्शनार्थियों से निवेदन किया है कि जिनको भी गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो, वह चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार दवाई लेकर ही दर्शन करने आएं . बता दें कि गत वर्ष जन्माष्टमी पर बांकेबिहारी में भीड़ के दबाव के चलते मंगला आरती के समय दो लोगों की मौत हो गई थी . इस बार मंदिर प्रबंधन ओर से सात और आठ सितंबर दो दिन जन्माष्टमी एवं नंदोत्सव को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है . इसके अनुसार मंदिर में 7 सितंबर को मंदिर के पट सुबह 745 पर खुलेंगे, 755 पर शृंगार आरती और 1155 पर राजभोग आरती होगी .

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button