UPI Payment Offline: पमेंट करते वक्त क्या बैंक सर्वर हो गया है डाउन, जानिए फिर कैसे ट्रांसफर करें पैसे ?
UPI Payment Offline: आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं, जिसके लिए कई डिजिटल पेमेंट ऐप भी मौजूद हैं। वहीं, यूपीआई पेमेंट इन सबके लिए एक माध्यम बन गया है। UPI पेमेंट से कहीं से भी एक दूसरे को पैसे भेजना आसान हो गया है.
यूपीआई का इस्तेमाल छोटे से लेकर बड़े दुकानदार भी एक-दूसरे को पैसे भेजने के लिए करते हैं। हालाँकि, इसके लिए कहीं न कहीं ऑनलाइन होना यानि इंटरनेट होना जरूरी हो जाता है। कई बार पेमेंट करते वक्त बैंक का सर्वर ही काम करना बंद कर देता है, जिससे पेमेंट की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाती.
अगर आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप सिर्फ इसलिए पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि बैंक का सर्वर डाउन है तो आप एक ट्रिक अपना सकते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जो आपको बैंक सर्वर डाउन होने के बाद भी भुगतान करने की सुविधा देगा।
बैंक सर्वर डाउन के माध्यम से यूपीआई भुगतान
अक्सर यूपीआई पेमेंट करते समय अचानक बैंक का सर्वर डाउन बताने लगता है। ऐसी स्थिति में ‘सेवा अनुपलब्ध है’ या ‘सर्वर उपलब्ध नहीं है’ जैसे संदेश दिखने लगते हैं। ऐसे में आप परेशान होने की बजाय एक नंबर डायल करके यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।
किस नंबर से सेटअप करें अकाउंट?
एक जानकारी के मुताबिक आप 08045163666 पर कॉल करके अपना बैंक अकाउंट सेटअप कर सकते हैं. इसके बाद आपको यूपीआई रजिस्टर करना होगा. इसके बाद जिस नंबर पर आप पैसे भेजना चाहते हैं वह नंबर डालें और फिर जितना पैसा भेजना चाहते हैं वह नंबर डालें। इसके बाद आपके बैंक खाते के लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें और फिर इस तरह यूपीआई पेमेंट हो जाएगा।