छत्तीसगढ़

Raipur Crime: नशे में धुत्त पुलिस हेड कांस्टेबल ने मंदिर के सीढ़ियों पर की पेशाब, हुआ सस्पेंड, FIR दर्ज

रायपुर। Raipur News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पुलिस वाले की शर्मनाक हरकत करने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नशे में धुत्त होकर एक हेड कांस्टेबल मंदिर के बाहर सार्वजनिक स्थल पर पेशाब करते हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस हेड कांस्टेबल का नाम कुलभूषण सिंह है। बता दें इस वीडियो के सामने आने के बाद हेड कांस्टेबल पर एफआईआर दर्ज की गई है। इतना ही नहीं इससे पहले एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड भी कर दिया।

दरअअसल, रायपुर के हेड कांस्टेबल ने शराब के नशे में धुत्त होकर मंदिर के सामने ही पेशाब कर दी। फिर वहां से लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ गया। इस पूरी घटना को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। रायपुर एसएसपी के पास जब कांस्टेबल के इस शर्मनाक हरकत करने का वीडियो पहुंचा तो, उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसे तत्काल निलंबित कर दिया। इसके बाद आरोपित पर मंदिर की समिति की ओर से आजाद चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आजाद चौक थाने पहुंच आरोपित हेड कांस्टेबल पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

मंदिर की सीढ़ियों पर किया पेशाब

सरस्वती नगर थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर कुलभूषण सिंह की तैनाती है। रविवार की रात डेढ़ बजे के करीब वह शराब के नशे में पूरी तरह धूत्त था। इस बीच वो आमापारा के शीतला मंदिर के पास पहुंचा। मंदिर की सीढ़ियों पर ही पेशाब कर दिया। इस शर्मसार करने वाले कृत्य का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो जैसे ही रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के पास पहुंचा, उन्होंने पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले जवान को तत्काल निलंबित कर दिया। इसके बाद मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विमल कुमार फुटान की शिकायत पर आजाद चौक थाने में आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। रायपुर पुलिस ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में अपराध कायम किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button