बेंगलुरु . चंद्रयान-3 समेत कई अभियानों की उल्टी गिनती की आवाज देने वाली महिला वैज्ञानिक एन वलारमती का चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चंद्रयान-3 मिशन में उन्होंने आखिरी बार उल्टी गिनती की थी. उद्यमिता, कौशल विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, एन वलारमती का निधन विज्ञान जगत के लिए बड़ी क्षति है.