व्हाट्सऐप जल्द ही नए रंग और रूप मे नजर आएगा. इसमें नए यूजर इंटरफेस में मैटिरियल डिजाइन थ्रीयूआई एलीमेंट्स दिए गए हैं. इसमें ऐप के ऊपर दिखने वाली हरे रंग की पट्टी को गायब कर दिया गया है. हरे रंग की पट्टी को सफेद रंग दे दिया गया है, जबकि प्रोफाइल पिक्चर को व्हाट्सऐप लोगो की तरह दिखाने की कोशिश की गई है.
इसमें नेविगेशन बार अभी भी नीचे की तरफ ही दिया गया है. इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए. ऐप में ऊपर की तरफ ऐप में एक चैट फिल्टर होगा. वॉट्सऐप जल्द ही मल्टी अकाउंट सपोर्ट भी देने वाला है, जिसके बाद ये सारे विकल्प और भी ज्यादा फायदेमंद साबित होंग.