अयोध्या . श्रीरामजन्म भूमि में विराजमान रामलला के दिव्य मंदिर निर्माण की गति अपने पूरे रफ्तार से चल रही है. श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से मंगलवार को निर्माणाधीन मंदिर की चार तस्वीरों को सोशल मीडिया में साझा की गई हैं. यह तस्वीरें निर्माणाधीन प्रथम तल की है. एक तस्वीर में रंगमंडप पूरी तरह से आकार लिया हुआ नजर आ रहा है. रंग मंडप का काम सत्तर फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है.
पांच शिखरों का निर्माण प्रस्तावित रंगमंडप का कार्य को देख रामभक्त उत्साहित हो रहे हैं. इस भव्य मंदिर में पांच शिखरों का निर्माण प्रस्तावित है. जो प्रवेश द्वार से लेकर गर्भगृह तक बढ़ते हुए क्रम है. पहले रंगमंडप और फिर नृत्य मंडप है. इसके बाद गूढ़ी मंडप और इस गूढ़ी मंडप के उत्तर-दक्षिण में कीर्तन मंडप व अंत मुख्य मंदिर का शिखर गर्भगृह के ऊपर होगा.
श्रीरामजन्म भूमि में विराजमान रामलला के निर्माणाधीन दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मुख्य रूप से 17 से 24 जनवरी के बीच चलेगा. देश भर के मंदिरों में एक जनवरी से ही अखंड रामनाम संकीर्तन व अन्य अनुष्ठान का श्रीगणेश हो जाएगा. श्रीरामजन्मभूमि में रामलला की प्रतिष्ठा कराने के लिए मुहूर्त निर्धारित हो गया है. इसकी सूचना पीएमओ को भी श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने भेज दी है. इस बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य प्रतिष्ठाचार्य के लिए काशी के विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित का नाम तय हो गया है.