अन्य खबरट्रेंडिंग

प्लेटलेट्स कम होना डेंगू नहीं लेकिन लापरवाही न बरतें

हर वर्ष देश के कई हिस्सों में जुलाई से अक्तूबर के बीच डेंगू तेजी से फैलता है. इस साल भी दिल्ली-एनसीआर में डेंगू से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, प्लेटलेट्स कम होना ही डेंगू नहीं है. आइए जानते हैं कि डेंगू किन परिस्थितयों में जानलेवा होता है और कैसे इससे बचा जा सकता है.

उबरने में लगता है कितना समय

डेंगू के मरीज एलोपैथी इलाज से ठीक होने के बाद आयुर्वेद उपचार या घरेलू नुस्खा से भी अपने को जल्द रिकवर कर सकते हैं. आमतौर पर डेंगू के लक्षण 4 से 10 दिन तक रहते हैं. कभी कभी बुखार दो हफ्तों तक भी रह सकता है. यह मरीज की इम्यूनिटी पर निर्भर करता है.

कब बनता है जानलेवा

डेंगू में प्लेटलेट्स घटती हैं. इसे थ्रोम्बोसाइटोपेनिया कहते हैं. वैसे तो डेंगू प्लेटलेट्स को खत्म नहीं करता है पर यह प्लेटलेट काउंट और फंक्शन को खराब करने लगता है. स्वस्थ इंसान के 1,50,000 से 4,50,000 प्लेटलेट्स होने चाहिए. प्लेटलेट्स अगर 20 हजार से नीचे जाती हैं तो जान को भी खतरा है.

तीन तरह का होता है डेंगू

● साधारण डेंगू बुखार, डेंगू हॅमरेजिक बुखार और डेंगू शॉक सिन्ड्रोम

● चिकित्सकों के अनुसार, डेंगू हॅमरेजिक बुखार में नाक, मसूड़े और उल्टी से खून आता है

● डेंगू शॉक सिन्ड्रोम में मरीज बैचेन रहता है. कई बार होश खो देता है. इसमें बल्ड प्रेशर भी कम होने लगता है

लक्षण

सिरदर्द, मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द, ठंड लगने के साथ बुखार चढ़ना, जी मिचलाना, उल्टी आना, आंखों में दर्द, स्किन पर लाल चकत्ते होना, मुंह का स्वाद खराब लगना

क्या हैं प्लेटलेट्स

डेंगू तब और ज्यादा गंभीर हो जाता है, जब मरीज के खून में प्लेटलेट्स कम होने लगती हैं. प्लेटलेट्स थक्का बनाने वाली कोशिकाओं को कहते हैं. ऐसे में यदि आपकी प्लेटलेट्स पहले से कम हैं तो डेंगू से आप जल्दी बीमार हो सकते हैं.

कैसे होती है यह बीमारी

मादा एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है. ये मच्छर गंदगी में नहीं, साफ जगह पर पनपते हैं. जो लोग शहरों में साफ-सुथरी जगहों पर रहते हैं, उन्हें डेंगू का खतरा ज्यादा होता है.

बिना सलाह दवा न लें

● समय पर टेस्टिंग और सही इलाज न लेने से 3-4 दिन में मरीज की स्थिति गंभीर हो सकती है

● बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक साबित हो सकता है

● डायबिटीज, किडनी, बीपी के मरीज को ज्यादा ख्याल रखना चाहिए

● बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेने पर प्लेटलेट्स घट सकती हैं

● अपनी मर्जी से कोई ब्लड टेस्ट न कराएं, तुरंत डॉक्टर के पास जाएं

● मरीज में पानी की कमी न हो ने दें. दिन में 3-4 लीटर पानी पिएं

● डेंगू से उभरने को आंवला, कीवी, संतरा जैसे खट्टे फल खाएं. अनार और पपीता का भी सेवन करें

● आंवला, नारियल पानी और गिलोय रस से इम्यूनिटी बढ़ेगी और प्लेटलेट्स में सुधार होगा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button