Raipur News: आठ थर्ड जेंडर की पहली बार हुई थाने में पदस्थापना, जिले में 27 महिला आरक्षक तैनात
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले में 27 महिला आरक्षकों की पोस्टिंग हुई है। पहली बार आठ थर्ड जेंडर आरक्षकों को भी पहला थाना मिला है। ट्रेनिंग के बाद पहली बार पोस्टिंग दी गई है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने यह आदेश जारी किया है। सभी थर्ड जेंडरों से एसएसपी ने मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके अलावा आठ उप निरीक्षकों को नवीन पदस्थापना दी गई है। बालेश्वर लहरे को सिविल लाइन से सिलयारी चौकी गुरविंदर संधु को थाना मौदहापारा से डीडी नगरए पुनीराम साहू को थाना डीडी नगरए सुरेंद्र मिश्रा को थाना खरोराए अंजना मसीह को सिविल लाइन श्याम सिंह नेताम को यातायातए महेश राम निर्मलकर को थाना गोबरा नवापारा और रविंद्र कुमार यादव को रामनगर चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
यातायात रायपुर में पदस्थ अधिकारियों की बैठक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल ने बुधवार को यातायात रायपुर में पदस्थ सभी टैंगो-मोबाइल व पेट्रोलिंग कार्य में पदस्थ कर्मचारियों का बैठक ली। आगामी त्यौहारी सीजन और विधानसभा चुनाव के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सचिन्द्र कुमार चौबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह और उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार ध्रुव व समस्त थाना के प्रभारी अधिकारी एवं टैंगो मोबाइल उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान एसएसपी ने शहर की यातायात व्यवस्था की ओर ध्यान दिलाते हुए व्यस्त समय में बेहतर से बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए, जहां ज्यादा जाम लगने की शिकायत रहती है, ऐसे स्थानों को चिन्हांकित कर अधिक से अधिक बल लगाकर व्यवस्था बनाने कहा। प्रमुख मार्ग जैसे एयरपोर्ट रोड, रेलवे स्टेशन रोड और बस स्टैंड रोड में खास तौर पर जाम न हो क्योकिं यात्रियों को समय पर एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पहुंचना होता है। जाम होने के कारण किसी का ट्रेन न छूटे ऐसी व्यवस्था बनाने बताया गया।