Raipur News क्रिप्टो करेंसी में निवेश से कई गुणा लाभ का झांसा देकर साइबर ठग लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इस संबंध में साइबर पुलिस के पास शिकायतें आ रही हैं। साइबर पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी कर रखी है। पैसों को दोगुना करने के नाम साइबर ठग फर्जी वेबसाइटों को चला रहे हैं। नया मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का सामने आया है। बैंगलोर में आइटी मैनेजर के पद पर कार्य करने वाले को अपना शिकार बनाया है। प्रार्थी सौरज परोहा की शिकायत पर अज्ञात नंबर धाराकों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है।
गोल चौक डीडी नगर रायपुर निवासी सौरज परोहा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि तीन अगस्त को उनके नंबर में एक वाट्सएप मैसेज आया। मैसेज में क्रिप्टो करेंसी में 10 हजार रुपये निवेश करने पर तीन घंटे में 30 हजार रुपये कमाने का झांसा दिया गया। वहीं 25 हजार रुपये निवेश करने पर तीन घंटे में 75 हजार लाभ कमाने की बात कही गई। प्रार्थी ने बिट क्वाइन के नाम से सेव कर वाट्सएप के जरिए मोबाइल नंबर पर बात की। चैटिंग के दौरान प्रार्थी ने निवेश करने की इच्छा जताई। जिसके बाद उसने एक यूपीआइ भेजा। प्रार्थी ने फोन-पे के माध्यम से 10 हजार रुपये जमा कर दिए। इसके बाद 15 हजार रुपये फिर जमा कर दिए गए। कुल 35 हजार रुपये जमा कर दिए गए। इसके बाद 10 हजार और जमा करने पर एक लाख 54 हजार 996 रुपये मिलने का झांसा दिया गया। यह भी कहा गया कि अगर 10 हजार जमा नहीं किए तो पूरे पैसे डूब जाएंगे। प्रार्थी को ठगी का अंदेशा हो गया। इससे उसने पैसे जमा नहीं किए।
पैसा डबल करने का लालच
किसी वेबसाइट पर अच्छी रिर्टन मिलेगी यह बताकर पैसा लगवाते हैं और लोग लालच में आकर इसमें पैसा निवेश करते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं। साइबर अपराधियों द्वारा टेलीग्राम पर चैनल बनाए गए हैं जिस पर वह आनलाइन टास्क करने से अपने पैसे दोगुना करे इस तरह का झांसा देकर भी लोगों को ठग रहे है।
ऐसे करते हैं ठगी
साइबर अपराधी कुछ आसान आनलाइन टास्क देते है और उन्हें पूरा करने पर वह कहते है कि आपने 10000-20000 रुपए कमा लिए हैं। इन्हे निकालने के लिए आपको कुछ पैसा कंपनी के खाते में जमा करना पड़ेगा उसके उपरांत आप अपना पैसा निकाल सकते है। धीरे-धीरे ये पैसा जमा करवाते रहते हैं और लोगो द्वारा लंबी चैन बनाकर उसमें फंस जाने पर लाखों रुपए तक पैसा जमा करवाते हैं और लोग बहुत बड़ी ठगी का शिकार हो जाते हैं।