छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर आ चुकी है। प्रदेश भर में चेकिंग प्वाइंट लगाकर सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्र में भी संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की टीम नजर रख रही है। पुलिस के इसी अभियान के अंतर्गत राजनांदगाव के सिटी कोतवाली और सोमनी पुलिस ने दो लोगों के पास से बेहिसाबी 14 लाख 80 हजार रुपये जब्त किया है। रूपये किसके थे और कहां से ला रहे थे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। जिनके पास रुपए मिलें हैं उन व्यक्तियों ने भी कोई दस्तावेज नहीं दिखाए हैं। दोनों मामले में पुलिस धारा 102 के अंतर्गत कार्रवाई कर रही है।
बैग में साढ़े आठ लाख रुपये जब्त
नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने बताया कि शहर में अग्रवाल ट्रांसपोर्ट चौक के पास बस का इंतजार कर रहे हैदराबाद में मेरक जिला के तेलाफर सेशिया हाउस निवासी संदीप चकुर्ती (41 वर्ष) जो हाल में राजनांदगांव नेहरू नगर में रह रहा है। उसके पास से एक बैग में साढ़े आठ लाख रुपये जब्त किया गया। उसकी संदिग्ध गतिविधि को लेकर ही पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। जब्त किए गए रुपये का कोई दस्तावेज नहीं होने पर कार्रवाई की है।
चेकिंग के दौरान छह लाख 30 हजार रुपये जब्त
इसी तरह जिले के सोमनी थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान राजनांदगांव के गायत्री स्कूल के पास रहने वाले कमलेश पटेल (40 वर्ष) के पास से छह लाख 30 हजार रुपये जब्त किया है। कमलेश ने भी जब्त रूपये का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया, जिस पर पुलिस ने दोनों मामले में 14.80 लाख रुपये जब्त करने की कार्रवाई की है।
नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ही सीमावर्ती सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पाइंट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।