यूरोप में ऐप्पल, अमेजन और गूगल पर सख्ती
यूरोप में ऐप्पल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, फेसबुक और टिकटॉक कंपनियां नए डिजिटल नियमों के दायरे में आ गई हैं. यूरोपीय संघ ने बुधवार को इसकी घोषणा की, जिससे इन ऑनलाइन कंपनियों की कारोबारी क्षमता को नियंत्रित किया जा सकेगा.
यूरोपीय संघ में ऑनलाइन कंपनियों की कारोबारी क्षमता को नियंत्रित करने के इरादे से ‘डिजिटल बाजार अधिनियम’ लाया गया है. यूरोपीय आयोग के आयुक्त और डिजिटल नीति के प्रभारी थिएरी ब्रेटन ने कहा, हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी ऑनलाइन मंच, चाहे वह कितना भी बड़ा हो, सही बर्ताव करे. यूरोपीय संघ के इस कानून में प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए उन गतिविधियों का जिक्र है जिनसे वे नए डिजिटल बाजारों पर कब्जा न कर पाएं. इससे ये कंपनियां ऑनलाइन सर्च के नतीजों में अपने उत्पादों या सेवाओं को अपने प्रतिद्वंद्वियों के ऊपर नहीं दर्शा पाएंगे. ऐसा करने पर उन पर भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी देने जैसे तरीके भी अपनाए जा सकते हैं.