अन्य खबरट्रेंडिंगतकनीकी

एसिडिटी होने पर लेते हैं डाइजीन तो हो जाएं अलर्ट, दवा को लेकर DCGI ने दी सख्त चेतावनी

गैस और एसिडिटी के इलाज के लिए सबकी पसंदीदा बन चुकी डाइजीन जेल (Digene gel) को लेकर एक बुरी खबर आई है. दवा निर्माता एबॉट इंडिया ने इस एंटासिड सिरप के सभी बैचों को वापस ले लिया है. यह सभी बैच गोवा में बने थे. बताया जा रहा है कि बोटल में रखा सिरप सफेद हो गया था. इसका स्वाद कड़वा हो गया था और जब पीड़ितों ने इसे खरीदा था तो इसमें तीखी गंध थी. आपको बता दें कि डाइजीन का स्वाद आमतौर पर मीठे स्वाद के साथ गुलाबी रंग में आता है.

पेट में गैस या एसिडिटी होना एक आम समस्या है जिससे बहुत से लोग परेशान रहते हैं. गैस-एसिडिटी से राहत पाने के लिए अधिकतर लोग डाइजीन का इस्तेमाल करते हैं. यह दवा सिरप और टेबलेट के रूप में आती है. माना जाता है कि यह गैस और एसिडिटी के लिए सबसे बढ़िया सिरप है और इसे पीने से पेट में जलन, अफारा, तेजाब बनना, अपच, कब्ज, पेट फूलना, बदहजमी, उल्टी और मतली जैसे लक्षणों से राहत मिलती है.

सेंट्रल ड्रग्स स्टैण्डर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (DCGI) ने नोटिस जारी कर दवा को अनसेफ बताया है और इसके इस्तेमाल से रिएक्शन हो सकता है. लोगों से इसे यूज न करने की सलाह दी गई है. डॉक्टरों का कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन यह भी कहा कि लंबे समय तक इस ओवर-द-काउंटर दवा का सेवन करने वाले किसी भी व्यक्ति को अपने डॉक्टरों से जांच करानी चाहिए. हालांकि डाइजीन को टैबलेट के रूप में लेना सुरक्षित बताया गया है.

डाइजीन क्या है और किसके लिए इस्तेमाल की जाती है?

डाइजीन एक बेहद ही फेमस दवा है जो, सिरप और टेबलेट में उपलब्ध होती है. यह गुलाबी रंग के साथ हल्के मीठे स्वाद में आती है. डाइजीन का यूज एसिडिटी और इसके लक्षणों जैसे सीने में जलन, पेट की परेशानी, पेट दर्द और गैस से राहत देने के लिए जाना जाता है. इसे गैस्ट्रिटिस (पेट की परत की सूजन) और एसिड रिफ्लक्स (ऐसी स्थिति जहां पेट का एसिड वापस भोजन नली में प्रवाहित होता है) के लिए लेने की सलाह दी जाती है. इमसें पेट के एसिड को बेअसर करने के लिए मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड जैसे बुनियादी यौगिकों का उपयोग किया जाता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button